पानापुर के राजद अध्यक्छ बने अनिल कुमार
SARAN tak News By _op yadav
पानापुर प्रखंड के राजद अध्यक्छ बने बिजौली निवासी अनिल कुमार और उन्होंने कहा कि हम पानापुर के सभी गांव में जाकर के गांव का अध्यक्ष चुनेंगे और घूमने का काम करेंगे और उन्होंने कहा कि सभी सरकारी लाभ नियम व तरीके से मिलना चाहिए ! वह हम सब पानापुर की जनता को देने का काम करेंगे मौके पर तरैया बिधानसभा छेत्र के बिधायक मुंद्रिका प्रसाद राय उपस्थित थे! और सुरेश राय भोला राय एवं यदुवंशी सेना अध्यक्ष अरुण यादव बिट्टू राम ,चंदन कुमार, परमेश्वर राय, मोतीलाल राय, मंतोष कुमार आदि राजद कार्यकर्ता उपस्थित थे |
Comments