पानापुर ब्लॉक के मेथौरा गाव में हुआ एयरटेल पेमेंट का शुभारंभ
रिपोर्ट-सारण तक न्यूज़
आपको बता दें कि सारण जिला के पानापुर ब्लॉक के मेथौरा गाव में हुआ एयरटेल पेमेंट का शुभारंभ ।एयरटेल पेमेंट के टीम लीडर राजीव रंजन सिंह ने कहा कि आपका एयरटेल पेमेंट बैंक भारत का पहला ऐसा डिजिटल बैंक है। जो भारत कि सभी योजनाएं को डीबीटी के माध्यम से सीधे बैंक एकाउंट तक पहुंच रहा है।
साथ ही 5 लाख का व्यतिगत दुर्घटना बीमा भी खाता धारकों को दे रहा है।
इस अवसर पर मुख्य रूप से मोथहा जगतपुर पंचायत के सरपंच हरनारायण महतो , एयरटेल पेमेंट बैंक सारण के टीम लीडर राजीव रंजन सिंह, पानापुर ब्लॉक के प्रोमोटर गोलू कुमार,
बैंकिग पार्टनर राजकुमार राय सहित सैकड़ों ग्रामीण जनता उपस्थित हुए।
Comments