उच्च माध्यमिक स्कूल भोराहा पानापुर के द्वारा रात्री प्रहरी का नियुक्ति में बाजी मारे पुकार कुमार
पानापुर- उच्च माध्यमिक स्कूल भोरहा पानापुर के प्रांगण में रात्रि प्रहरी का एक बहाली था! जिसमें 63 आवेदन मिले थे! जिसमें पंचायत का निर्णय हुआ कि लॉटरी सिस्टम करा दिया जाए 63 प्रतिभागियों को बता दिया गया यह जो होगा लॉटरी सिस्टम द्वारा किया जाएगा! जिसमें सभी अभ्यर्थियों के सामने सभी आवेदनों को जांच कर 63 कूपन काटे गए ,और डब्बा में रखा गया उसको खंगाला गया उसके बाद में नीचे गिरा दिया गया, टेबल पर उसी कूपन में से एक कूपन को एक छोटे बच्चे के द्वारा निकाला गया जिसमें पुकार कुमार का नाम था! जिसमें पुकार कुमार को नियुक्त कर दिया गया! मौके पर स्कूल प्रधानाध्यापक नवल किशोर राय ,अम्बिका राय, अरुण यादव, सोनु कुमार आदी मौजुद थे!

Comments