इंटर में नामांकन की ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू, 10 तक होंगे आवेदन - Saran tak News

By _ Op Yadav
छपरा. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटरमीडिएट कक्षा सत्र 2020-22 में नामांकन के लिए आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। नामांकन के लिए इच्छुक विद्यार्थी 1 से 10 जुलाई तक नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन करेंगे। आवेदन के लिए सामान्य प्रॉस्पेक्ट्स को सोमवार को बोर्ड ओएफएसएस वेबसाइट पर डाल दिया गया। छात्र वेबसाइट पर तीन बजे के बाद आवेदन डाउनलोड कर सकते हैं। साथ में प्रॉस्पेक्ट्स पढ़कर आवेदन करने की प्रक्रिया, चयन की प्रक्रिया, आरक्षण आदि नियमों को जान सकेंगे।

विद्यार्थियों की सुविधा के लिए राज्य भर में 4089 वसुधा केंद्र बनाये गए हैं। छात्र वसुधा केंद्र के माध्यम से भी आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र से भी आवेदन भरा जायेगा। ज्ञात हो कि बिहार बोर्ड से मैट्रिक उत्तीर्ण छात्र फॉर्म संख्या पांच और सीबीएसई, आईसीएसई से उत्तीर्ण छात्र के लिए फॉर्म संख्या छह निर्धारित की गयी है। फार्म भरने के बाद विद्यार्थी को यूजर आईडी और पासवर्ड उनके मोबाइल नंबर और ई-मेल पर मिलेगा। इंटर नामांकन के आवेदन के लिए तीन सौ रुपए शुल्क देने होंगे। बिना शुल्क दिये आवेदन जमा नहीं होगा।
ऐसे भरा जाएगा आवेदन
बोर्ड की मानें तो एक मोबाइल नंबर और एक ई-मेल आईडी का इस्तेमाल मात्र एक आवेदन भरने में किया जायेगा। विद्यार्थी ओएफएसएस के माध्यम से राज्य के विभिन्न इंटर कॉलेज और स्कूलों की जानकारी ले सकते हैं। पिछले साल का कटऑफ भी देख सकते हैं। छात्र एक बार जिस कॉलेज का विकल्प भरेंगे,वो फिर बदला नहीं जा सकेगा।

सीबीएसई और आईसीएसई छात्र को बाद में मौका मिलेगा
अधिकारियों की मानें तो सीबीएसई और आईसीएसई का 10वीं का रिजल्ट घोषित होने के बाद उन छात्रों को मौका दिया जायेगा। इन बोर्ड के छात्रों के लिए दुबारा आवेदन की तिथि जारी की जायेगी।

Comments

Contact Form saran tak mob 8294604618

मैट्रिक-इंटर पास युवकों को मिलेगी बिहार के हाई स्कूलों में नौकरी, सैलरी 16500

*छपरा के इसुआपुर में शिक्षक और छात्रा का अश्लील वीडियो वायरल, पढ़ाई छोड़ करता था गंदी-गंदी हरकतें*

उच्च माध्यमिक स्कूल भोराहा पानापुर के द्वारा रात्री प्रहरी का नियुक्ति में बाजी मारे पुकार कुमार