100 टापर छात्र-छात्राओं को मिलेगा लैपटाप व साईकिल- संगम बाबा


मैट्रिक व इन्टर के 100 टापर छात्र-छात्रायें होंगे पुरस्कृत- मुखिया संगम बाबा

इसुआपुर प्रखंड के गाँवों में बँटा राशन सामग्री

इसुआपुर, पानापुर और तरैंयाँ प्रखंड के टापर छात्र-छात्रायें होंगे शामिल

इसुआपुर ( सारण ) :- प्रतिभा सम्मान समारोह – 2020 के कार्यक्रम के तहत इस वर्ष भी मैट्रिक व इन्टर के टापर-100 छात्र-छात्राओं को संस्कारदीप इन्टरनेशनल स्कूल इसुआपुर के द्वारा सम्मानित किया जायेगा । उक्त बातें मुखिया संगम बाबा ने इसुआपुर प्रखंड के गाँवों में राहत सामग्री वितरण के दौरान कही । वहीं संगम बाबा ने बताया की हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी मैट्रिक व इन्टर के 100 टापरों को लैपटाप व साईकिल देकर पुरस्कृत किया जायेगा । इस वर्ष के प्रतिभा सम्मान समारोह में इसुआपुर प्रखंड के साथ-साथ तरैंयाँ व पानापुर के भी टापर छात्र-छात्रायें शामिल होंगे । वहीं कोरोना काल के बीच संगम बाबा ने इसुआपुर प्रखंड के इसुआपुर व मुङवाँ गाँव में जरुरतमंदो को राशन सामग्री के पैकेट दिया । मौके पर ब्रजभूषण पंङित, अरशद अजीम, अभिषेक पाण्डेय, कुन्दन सिंह कुशवाहा, प्रमोद साह, भोला पंङित, अजय पंडित, रफिक अंसारी, डा० प्रेम पंडित मौजूद थे।

Comments

Contact Form saran tak mob 8294604618

मैट्रिक-इंटर पास युवकों को मिलेगी बिहार के हाई स्कूलों में नौकरी, सैलरी 16500

*छपरा के इसुआपुर में शिक्षक और छात्रा का अश्लील वीडियो वायरल, पढ़ाई छोड़ करता था गंदी-गंदी हरकतें*

उच्च माध्यमिक स्कूल भोराहा पानापुर के द्वारा रात्री प्रहरी का नियुक्ति में बाजी मारे पुकार कुमार