मढ़ौरा में बुधवार को मिले दो कोरोना संक्रमित ,आइसोलेशन वार्ड में भर्ती 18 मरीजों की लगातार तीसरी बार जांच रिपोर्ट नेगेटिव

By_ Omprakash yadav
छपरा. जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण के शिकार दो नए पॉजिटिव मरीज बुधवार को पाए गये। जबकि सदर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती 18 मरीजों की लगातार तीसरी बार जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने पर उन्हें छुट्टी दे दी गई और 14 दिनों तक होम क्वारेंटाइन में रहने का सलाह दिया गया। सिविल सर्जन डा माधवेश्वर झा ने बताया कि सदर अस्पताल में ट्रू नेट मशीन से अब तक 375 सैंपल की जांच की गई है, जिसमें 19 व्यक्तियों की पॉजिटिव आई है, जिसे कन्फर्मेशन के लिए आईजीएमएस पटना भेजा जा रहा है।

छह लोगों की जांच रिपोर्ट भेज दिया गया, परंतु राज्य सरकार के निर्देश के आलोक में पहली बार पॉजिटिव रिपोर्ट आने पर उसकी जांच के लिए बुधवार को कीट उपलब्ध कराया गया, जिससे 13 लोगों की पुनः जांच की जाएगी और जांच में पॉजिटिव पाए जाने पर उनकी जांच के लिए सेंपल को आईजीएमएस भेजा जायेगा। वर्तमान समय में आइसोलेशन वार्ड में 40 मरीजों को भर्ती रखा गया है। जिले में अब तक कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 62 है, जिसमें से 76 मरीज पूरी तरह ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं

जबकि तीन लोगों की मौत हो चुकी है। नए पॉजिटिव दो मरीजों में मढ़ौरा प्रखंड के तेज पुरवा गांव की 60 वर्ष की वृद्ध महिला और 15 वर्षीय एक बालक शामिल है। इस गांव में 5 दिनों पहले एक पॉजिटिव मरीज पाया गया था, जिस के संपर्क में आने वाले लोगों का सैंपल कलेक्शन कर 14 जून को जांच के लिए भेजा गया था, जिसमें महिला तथा बालक को पॉजिटिव पाया गया है।

Comments

Contact Form saran tak mob 8294604618

मैट्रिक-इंटर पास युवकों को मिलेगी बिहार के हाई स्कूलों में नौकरी, सैलरी 16500

*छपरा के इसुआपुर में शिक्षक और छात्रा का अश्लील वीडियो वायरल, पढ़ाई छोड़ करता था गंदी-गंदी हरकतें*

उच्च माध्यमिक स्कूल भोराहा पानापुर के द्वारा रात्री प्रहरी का नियुक्ति में बाजी मारे पुकार कुमार