छपरा : नौकरी में रहकर राशन कार्ड का लाभ ले रहे 48 हजार लोगों को नोटिस

Saran tak News by_op yadav
छपरा. जिले में 48 हजार ऐसे राशनकार्डधारी है जो सामर्थवान है। यानि वे सरकारी दर पर अनाज लेने के पात्र नहीं है फिर भी इसका लाभ ले रहे और उनका राशन कार्ड निर्गत है। अचरज की बात है कि ये लोग बार-बार कहने के बावजूद भी वांछित कागजात के तौर पर आधार कार्ड नहीं दिये है। ताकि भेद नहीं खुल जाये। इसलिए ऐसे लोगों को चिन्हित कर उनको नोटिस भेजा गया है। प्रथमदृष्टया ये संदिग्ध है।

इनका नाम राशनकार्ड सूची से कट सकता है। इनमें सबसे अधिक सदर अनुमंडल में लोग शामिल है। सदर एसडीएम के निर्देश पर सदर अनुमंडल के तमाम प्रखंडों के 39 हजार लोगों को नोटिस भेजी गई है। वहीं मढ़ौरा में पांच हजार तथा सोनपुर अनुमंडल में करीब चार हजार ऐसे कार्डधारियों को नोटिस भेजा गया है। अगर ये कोई जवाब नहीं देते है उनका नाम तो सूची से कटेगा ही साथ कानूनी कार्रवाई भी की जायेगी।
जलालपुर प्रखंड में चार हजार राशन कार्डधारियों का सूची से हटाया जाएगा नाम

जलालपुर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के लगभग चार हजार राशन कार्डधारियों के नाम राशनकार्ड सूची से कटेगा।फिलहाल ये सभी राशन कार्ड धारी जनवितरण दुकान से अनाज का लाभ ले रहे हैं।सदर एसडीओ के निर्देश पर अंचल प्रशासन ने ऐसे चार हजार कथित लाभुकों के नाम की नोटिस तामिला कराने के लिए थानों को सौंपी है।जलालपुर थाने को लगभग ढ़ाई हजार तथा कोपा थाने को दो हजार नोटिस थमाई गई है। इसकी जानकारी के बाद ऐसे लाभुकों में हड़कंप मचा हुआ है। जानकारी के अनुसार ये सभी ऐसे लाभुक है।

जो आयकर रिटर्न भरते है या संपन्न श्रेणी में आते है। ऐसे लाभुक गरीबों के अनाज पर कुंडली मार बैठे हुए हैं। गरीब आज भी जनवितरण के लाभ से वंचित हैं। जलालपुर थानाक्षेत्र के रामपुर-नूरनगर, माधोपुर, किशुनपुर तथा विशुनपुरा पंचायतों में सबसे अधिक नोटिस थमाई गई हैं। वहीं कोपा में सम्हौता, अनवल,देवरिया, कोपा तथा रेवाड़ी पंचायत के लाभुक शामिल है।ऐसे सभी लाभुकों को शपथ पत्र के माध्यम से जबाब देना है कि उन्हें जनवितरण दुकान से अनाज का लाभ क्यों दिया जाए।

15 से 20 फीसदी कार्ड नहीं है आधार से लिंक
जिले में करीब 22.5 लाख लोग राशन कार्ड धारी है। इसमें कुछ लोग राशन कार्ड होने के बावजूद भी राशन का लाभ नहीं उठाते है। 85 फीसद लोगों का राशन कार्ड को आधार से लिंक किया जा चुका है। ऐसे में 15 से 20% कार्डधारी का आधार लिंक नहीं है।

22 लाख 47 हजार 521 लोगों व एक लाख 929 अंत्योदय परिवारों को दिया जा रहा राशन
सारण में खाद्य सुरक्षा अधिनियम लागू होने के बाद जिले के अधिकांश लोगों को पूर्वीकता प्राप्त राशन कार्ड दिया गया है। इसके तहत जिले के करीब 22 लाख 47 हजार 521 लोगों को खाद्यान मुहैया कराया जाता है। जिन्हें प्रति व्यक्ति दो किलो गेहूं तथा तीन किलो चावल जनवितरण प्रणाली दुकानदार यानी डीलर के माध्यम से दिया जाता है। वहीं गरीबी रेखा के नीचे रहने वाले लोगों का अंत्योदय परिवार माना गया है। जिसके तहत जिले में करीब एक लाख 929 परिवारों को राशन कार्ड दिया गया है।

Comments

Contact Form saran tak mob 8294604618

मैट्रिक-इंटर पास युवकों को मिलेगी बिहार के हाई स्कूलों में नौकरी, सैलरी 16500

*छपरा के इसुआपुर में शिक्षक और छात्रा का अश्लील वीडियो वायरल, पढ़ाई छोड़ करता था गंदी-गंदी हरकतें*

उच्च माध्यमिक स्कूल भोराहा पानापुर के द्वारा रात्री प्रहरी का नियुक्ति में बाजी मारे पुकार कुमार