बगैर फेस मास्क घूमने वालों पर कसेगा पुलिस का शिकंजा , जिलाधिकारी ने 49 टीम का किया गठन

 Saran Tak News By _Op yadav
सारण : जब भी घर से बाहर निकलें फेस मास्क जरुर लगायें. अगर आपने ऐसा नही किया तो दंड के भागी होंगे.

जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के द्वारा स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा है कि प्रायः यह देखा जा रहा है कि मोटर साईकिल पर सवार व्यक्ति मास्क नहीं लगा रहें है. भीड़ वाली जगहों पर भी मास्क का उपयोग नहीं किया जा रहा है.

जिलाधिकारी ने कहा कि अभी करोना संकट दूर नहीं हुआ है. आये दिन इसके मामलें मिल रहे हैं. ऐसी स्थिति मे ंलोगों को और सचेत रहने की जरुरत है.

जिलाधिकारी ने कहा कि सार्वजनिक एवं धार्मिक स्थलों, शॉपिंग मॉल, होटल, रेस्टोरेंट में जाने के लिए जब भी कोई व्यक्ति घर से निकलेंगे तो उन्हें फेस मास्क लगाना अनिवार्य होगा. फेस मास्क नहीं लगाने पर जन स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना है.

जिलाधिकारी के द्वारा पूर्व में ही रेस्टोंरेंट में भी उसकी वास्तविक क्षमता से मात्र 50 प्रतिशत ग्राहकों को ही प्रवेश की अनुमति दी गयी है.

जिलाधिकारी के द्वारा लोगों को फेस मास्क लगाने के लिए प्रोत्साहित करने, फिजीकल डिस्टेंसिंग का अनुपालन सुनिश्चिय कराने और सार्वजनिक स्थलों पर इन प्रावधानों के अनुपालन की जाँच कर विधि सम्मत कार्रवाई करने के लिए सभी नगर निकायों एवं थाना क्षेत्रों के लिए दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की कुल 39 टीम का गठन किया गया है.

Comments

Contact Form saran tak mob 8294604618

मैट्रिक-इंटर पास युवकों को मिलेगी बिहार के हाई स्कूलों में नौकरी, सैलरी 16500

*छपरा के इसुआपुर में शिक्षक और छात्रा का अश्लील वीडियो वायरल, पढ़ाई छोड़ करता था गंदी-गंदी हरकतें*

उच्च माध्यमिक स्कूल भोराहा पानापुर के द्वारा रात्री प्रहरी का नियुक्ति में बाजी मारे पुकार कुमार