सारण में आज फिर मिले 6 कोरोना पॉजिटिव सोनपुर 2 ,मशरक 3 गरखा 1 संख्या बढ़कर हुई 112


SARAN TAK BY OP YADAV
सारण में कोरोना वायरस के कारण अबतक 2 लोगों की मौत हो गई है. गरखा प्रखंड में एक संदिग्ध मरीज की मौत के बाद उसकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसके बाद अब सारण में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 2 हो गई है. वहीं पूरे सारण में अब तक 112 लोग संक्रमित हो चुके हैं.
मंगलवार को सारण में 6 और नए मरीज मिले हैं, जिसमें दरियापुर में बारुण, शिकारपुर में एक तथा मशरख प्रखंड के कुर्ण कुदरिया सहित तीन गांवों में 3 पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इसमें एक महिला भी शामिल है
छपरा के सिविल सर्जन माधेश्वर झा ने बताया कि सारण में अब तक 2 लोगों की मौत हुई है. वही टेस्टिंग प्रक्रिया में भी तेजी ला दी गयी है. उन्होंने बताया कि अब तक 53 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. उन्होंने बताया कि टेस्ट में तेजी आए इसके लिए पूल सैम्पलिंग के माध्यम से टेस्टिंग चल रही है. जिसमें तीन चार लोगों के ग्रुप बनाकर टेस्टिंग हो रहा है. इसके अलावा तो कम्युनिटी ट्रांसमिशन का पता लगाने के लिए रैंडम टेस्टिंग प्रक्रिया भी चालू कर दी गयी है

Comments

Contact Form saran tak mob 8294604618

मैट्रिक-इंटर पास युवकों को मिलेगी बिहार के हाई स्कूलों में नौकरी, सैलरी 16500

*छपरा के इसुआपुर में शिक्षक और छात्रा का अश्लील वीडियो वायरल, पढ़ाई छोड़ करता था गंदी-गंदी हरकतें*

उच्च माध्यमिक स्कूल भोराहा पानापुर के द्वारा रात्री प्रहरी का नियुक्ति में बाजी मारे पुकार कुमार