पानापुर प्रखंड के भोरहां जानकी मोड़ दलित बस्ती में मुखिया संगम बाबा ने जरूरमतंदों के बीच राहत पैकेट का किया वितरण
पानापुर ( सारण ) :- पानापुर प्रखंड के भोरहा जानकी मोड़ दलित बस्ती में मुखिया संगम बाबा ने राहत सामग्री के सैकड़ों पैकेट का वितरण किया । वहीं संगम बाबा ने प्रखंड के हीं बिजौली, चिन्तामनपुर, करचोलियाँ गाँवों में लोगों के बीच जाकर जनसम्पर्क कर जन-समस्याओं पर चर्चा की । वहीं चकियाँ पंचायत के चिन्तामनपुर में निर्माण हो रहे हनुमान मंदिर में भी मुखिया संगम बाबा ने आर्थिक सहयोग की बात कही । मौके पर जीतेन्द्र बाबा, इमामूद्दिन, म० नाज अंसारी, धीरज सिंह, बबलू कुशवाहा, रंजन बाबा, धर्मेन्द्र राय, बिट्टू सिंह, उपेन्द्र पासवान मौजूद थे ।
Comments