शराब बेचने की सूचना देने पर सेना के जवान की पिटाई

By _ Arun Yadav
मशरक( सारण) मसरक थाना क्षेत्र के खजुरी गांव में अवैध ढंग से शराब बेचने का विरोध करने पर गांव में छुट्टी पर आये फौज के जवान से शराब बेचने वालों ने जमकर मारपीट की जिसमें फौजी गंभीर रूप से घायल हो गया। फौज के जवान को घायलावस्था में इलाज के लिए पीएचसी मशरक में भर्ती कराया गया जहां उसकी पहचान त्रिभुवन तिवारी के 25 वर्षीय पुत्र अमित कुमार तिवारी के रूप में हुई

मामले में फौज के जवान अमित कुमार तिवारी ने बताया कि वे अपने दादी के श्राद्ध में शामिल होने छुट्टी लेकर गांव आये थे और वे आर्मी में सिपाही पद पर कार्यरत हैं इसी महीने के अंतिम तारीख को ड्यूटी पर कोलकता जाना है। गांव में अवैध शराब की ब्रिकी से माहौल गंदा हो रहा था जिससे अवैध शराब बेचने वाले को बोला कि शराब बेचना बंद कर दो इसी बात के विरोध में मारपीट हो गई जिसमें वे घायल हो गए।फौजी ने बताया कि शराब बेचने वाले कुछ ही दिनों पहले शराब बेचने में जेल गये थे फिर भी गांव में अवैध शराब खुलेआम बेचकर गांव का माहौल गंदा कर रहे हैं।

मामले में पीएचसी में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ चन्द्रशेखर सिंह ने मारपीट में फौजी का सर गंभीर रूप से फटा देख प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया।वही फौजी ने मशरक थाना पुलिस को आवेदन दिया जिसमें बीरबल प्रसाद,प्रदीप कुमार, कामेश्वर प्रसाद समेत आधा दर्जन को आरोपित किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Comments

Contact Form saran tak mob 8294604618

मैट्रिक-इंटर पास युवकों को मिलेगी बिहार के हाई स्कूलों में नौकरी, सैलरी 16500

*छपरा के इसुआपुर में शिक्षक और छात्रा का अश्लील वीडियो वायरल, पढ़ाई छोड़ करता था गंदी-गंदी हरकतें*

उच्च माध्यमिक स्कूल भोराहा पानापुर के द्वारा रात्री प्रहरी का नियुक्ति में बाजी मारे पुकार कुमार