पानापुर प्रखंड के दर्जनों टोलों में मुखिया संगम बाबा ने किया राहत पैकेट का वितरण
पानापुर प्रखंड के दर्जनों टोलों में मुखिया संगम बाबा ने किया राहत पैकेट का वितरण By saran tak
घरों से बाहर निकलते समय मास्क का प्रयोग जरुर करें – मुखिया संगम बाबा
पानापुर ( सारण ) :- बुधवार को पानापुर प्रखंड के गाँवों में मुखिया संगम बाबा ने राशन सामग्री के हजारों पैकट का वितरण किया । वहीं संगम बाबा ने राशन सामग्री वितरण समय बताया की जब भी हम सब अपने घरों से बाहर निकलें तो मास्क का प्रयोग जरुर करें और साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें । पानापुर प्रखंड के सतजोङा, बसहियाँ, उसुरी भगवानपुर के दर्जनों दलित-पिछङा टोलों में संगम बाबा ने खाद्य सामग्री के हजारों पैकेट का वितरण किया । मौके पर सतजोङा में ई० अमीत रंजन, बबलू कुशवाहा, आशिक रंजन, अशगर अली, शोहराब अली, राजकिशोर पटेल, कुन्दन, नीतेश, विनोद, चंदन, सुरज, सुनील, विक्की कुमार बसहियाँ गाँव में डा० अवध राय, परमानन्द सिंह, धर्मेन्द्र यादव, रामलखन साह, नागेन्द्र यादव, अमीत यादव, संतोष राय, मनोज बाबा, म० नूर आलम, म० ईमामूद्दीन, अजय मिश्रा, विजय मिश्रा उसुरी में विश्वकर्मा शर्मा, गुनी शर्मा, देवेन्द्र दिनकर, मंटू शर्मा, नीरज शर्मा मौजूद थे ।
घरों से बाहर निकलते समय मास्क का प्रयोग जरुर करें – मुखिया संगम बाबा
पानापुर ( सारण ) :- बुधवार को पानापुर प्रखंड के गाँवों में मुखिया संगम बाबा ने राशन सामग्री के हजारों पैकट का वितरण किया । वहीं संगम बाबा ने राशन सामग्री वितरण समय बताया की जब भी हम सब अपने घरों से बाहर निकलें तो मास्क का प्रयोग जरुर करें और साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें । पानापुर प्रखंड के सतजोङा, बसहियाँ, उसुरी भगवानपुर के दर्जनों दलित-पिछङा टोलों में संगम बाबा ने खाद्य सामग्री के हजारों पैकेट का वितरण किया । मौके पर सतजोङा में ई० अमीत रंजन, बबलू कुशवाहा, आशिक रंजन, अशगर अली, शोहराब अली, राजकिशोर पटेल, कुन्दन, नीतेश, विनोद, चंदन, सुरज, सुनील, विक्की कुमार बसहियाँ गाँव में डा० अवध राय, परमानन्द सिंह, धर्मेन्द्र यादव, रामलखन साह, नागेन्द्र यादव, अमीत यादव, संतोष राय, मनोज बाबा, म० नूर आलम, म० ईमामूद्दीन, अजय मिश्रा, विजय मिश्रा उसुरी में विश्वकर्मा शर्मा, गुनी शर्मा, देवेन्द्र दिनकर, मंटू शर्मा, नीरज शर्मा मौजूद थे ।
Comments