नंदनपुर गांव के कुछ युवकों ने पॉलिटेक्निक की एक छात्रा के फोटो पर गलत कमेंट कर रोमांटिक हॉट ग्रुप में डाला, एक गिरफ्तार
नंदनपुर गांव के कुछ युवकों ने पॉलिटेक्निक की एक छात्रा के फोटो पर गलत कमेंट कर रोमांटिक हॉट ग्रुप में डाला, एक गिरफ्तार
तरैया. नंदनपुर गांव के कुछ युवकों ने पॉलिटेक्निक की एक छात्रा के फोटो पर गलत कमेंट कर रोमांटिक हॉट ग्रुप में डाल दिया। जिससे ग्रामीण आक्रोशित हो गये है। गांव में तनाव के देखते हुए पुलिस ने तदोषी एक युवक मो.शरीफ को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। दलित छात्रा के मामा ने पांच युवकों पर आईटी एक्ट एवं दलित एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कराई है। जिसमें मो.हसीब उर्फ राजा,मो.शरीफ,मो.आशिक उर्फ लाली,मो.आलम राज एवं मोबाइल नम्बर 7256985142 के धारक को अभियुक्त बनाया गया है।
पीड़ित ने बताया कि मो.आशिफ उर्फ लाली अपने मोबाइल 8294573127 से 17 जनवरी 2020 को एक रोमांटिक हॉट ग्रुप बनाया है। जिसमें मो.हसीब उर्फ राजा 6202501208 से उक्त छात्रा का फेसबुक से फोटो चुरा कर अश्लील कमेंट कर ग्रुप में डाल कर आरोपी युवकों द्वारा वायरल किया जा रहा है। जिससे उसकी सामाजिक प्रतिष्ठा धूमिल हुई है। छात्रा मानसिक तनाव में है। थानाध्यक्ष ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। अन्य दोषियों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
Comments