फकुली में नल- जल योजना के कार्य में गड़बड़ी ,बीडीओ ने डीएम से एफआईआर करने का मांगा आदेश

By_op yadav
पानापुर बुधवार को महम्मदपुर पंचायत के फकुली गांव में उप मुखिया राजा कुमार शर्मा के परिजन निर्माण कार्य करा रहे थे। ग्रामीणों ने नल-जल योजना में घटिया निर्माण कार्य कराने का आरोप लगाते हुए काम बंद कराकर बीडीओ से शिकायत की। ग्रामीणों की शिकायत पर बीडीओ मोहम्मद सज्जाद, मुखिया अनिल कुमार पहुंचे। जब बीडीओ ने उपमुखिया के परिजनों से पूछा कि नल-जल का घटिया कार्य क्यों हो रहा है। जिस पर परिजनों ने कहा कि हुजूर! नल-जल का काम नहीं, हम तो अपना दालान बनवा रहे हैं। यह बात सुन अधिकारी अपने कार्यालय लौट आए।

क्या है मामला

प्रखंड के महम्मदपुर पंचायत का उपमुखिया राजा कुमार शर्मा साढ़े नौ लाख रुपये सरकारी राशि की निकासी कर लगभग एक साल से फरार है। महम्मदपुर पंचायत के वार्ड संख्या 5 में नल-जल योजना में सिर्फ बोरिंग कराई गई है। उपमुखिया राजा कुमार शर्मा पर शादी की नियत से युवती के अपहरण की प्राथमिकी पानापुर थाने में दर्ज है। इसी मामले को लेकर वह फरार बताया जा रहा है।

बीडीओ ने डीएम से एफआईआर करने का मांगा आदेश

बीडीओ मोहम्मद सज्जाद ने डीएम को पत्र लिखकर महम्मदपुर पंचायत के वार्ड संख्या 5 के वार्ड सदस्य सह उपमुखिया राजा कुमार शर्मा और वार्ड क्रियान्वयन समिति के सचिव लालबाबू सिंह पर सरकारी राशि गबन करने की प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए आदेश मांगा है। डीएम को लिखे पत्र में बीडीओ ने बताया है कि 22 फरवरी 2019 को 3 लाख और 8 मई 2019 को 7 लाख रुपये वार्ड क्रियान्वयन समिति के खाते में भेजी गई थी। जिसमें से 9 लाख 50 हजार रुपये निकासी कर ली गई है।

Comments

Contact Form saran tak mob 8294604618

मैट्रिक-इंटर पास युवकों को मिलेगी बिहार के हाई स्कूलों में नौकरी, सैलरी 16500

*छपरा के इसुआपुर में शिक्षक और छात्रा का अश्लील वीडियो वायरल, पढ़ाई छोड़ करता था गंदी-गंदी हरकतें*

उच्च माध्यमिक स्कूल भोराहा पानापुर के द्वारा रात्री प्रहरी का नियुक्ति में बाजी मारे पुकार कुमार