तरैया प्रखंड के चंचलिया पंचायत के भलुआं – शंकरडिह गांव में संगम बाबा ने बांटी राहत सामग्री

लॉक -डाउन के 125 वें दिन भी मुखिया संगम बाबा जरुरतमंदो के बीच राहत सामग्री का वितरण कर रहे हैं।

तरैया प्रखंड के चंचलिया पंचायत के भलुआ शंकरडिह गांव में राहत सामग्री बाटी

तरैया(सारण) जहां कोरोना महामारी के लगभग 125 दिन बीत जाने के बाद लोग आर्थिक व मानसिक रूप से अपने रोजी-रोज़गार को लेकर चिंतित है वही मुखिया संगम बाबा लगातार अपनें विधान सभा क्षेत्र के दर्जनों गांवों में बारिश के मौसम में भी राहत सामग्री का वितरण कर रहें है। वहीं मुखिया संगम बाबा ने बताया कि हमारा प्रयास है कि कोई ग़रीब व मजदूर भूखा न सोये इसके लिए दिन-रात हरसंभव प्रयास कर रहे हैं। शुक्रवार को भी मुखिया संगम बाबा ने चंचलिया पंचायत के भलुआ शंकरडीह गाँव में सैकड़ो दलित परिवार व जरूरतमंदों के बीच खाद्य सामग्री वितरण किया।मौके पर टूटू सिंह, तुफान राय, शहबाज आलम, रंधीर राम, सुजीत राम, वकिल राम, कामेश्वर राय, बिरेन्द्र राम, सतेंद्र राम, छोटू सिंह, राजेश प्रसाद, राजू पटेल, धर्मेन्द्र राम, धर्मेन्द्र यादव, पूर्व मुखिया महेंद्र राम, राकेश यादव, गुलशन राम, रंजीत राम, टुनटुन राम, नागेंद्र राम मौजूद थें।

Comments

Contact Form saran tak mob 8294604618

मैट्रिक-इंटर पास युवकों को मिलेगी बिहार के हाई स्कूलों में नौकरी, सैलरी 16500

*छपरा के इसुआपुर में शिक्षक और छात्रा का अश्लील वीडियो वायरल, पढ़ाई छोड़ करता था गंदी-गंदी हरकतें*

उच्च माध्यमिक स्कूल भोराहा पानापुर के द्वारा रात्री प्रहरी का नियुक्ति में बाजी मारे पुकार कुमार