पानापुर के भोरहां पंचायत के उपमुखिया के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव

पानापुर प्रखंड के भोरहा पंचायत के उप मुखिया रवि कुमार महतो खिलाफ शुक्रवार को अविश्वास प्रस्ताव पारित हो गया। पंचायत सचिव बलिराम सिंह की अध्यक्षता में पंचायत के मनरेगा भवन की अध्यक्षता में आयोजित विशेष बैठक में कुल 14 वार्ड सदस्यों में 09 वार्ड सदस्यों उपमुखिया के खिलाफ चलें गए। मालूम हो कि भोरहा पंचायत की मुखिया हाजरा बेगम का बीमारी के कारण असामयिक मृत्यु हो गई उसके बाद साल 2019 में 3 दिसंबर से रवि महतो भोरहा उपमुखिया का पदभार संभाले हुए थे। लेकिन अब सवाल ये है की मुखिया की मृत्यु के लगभग नौ माह बीत जाने के बावजूद भी उपचुनाव का नोटिफिकेशन नही होना भी लोगो मे चर्चा का विषय बना हुआ है ।

Comments

Contact Form saran tak mob 8294604618

मैट्रिक-इंटर पास युवकों को मिलेगी बिहार के हाई स्कूलों में नौकरी, सैलरी 16500

*छपरा के इसुआपुर में शिक्षक और छात्रा का अश्लील वीडियो वायरल, पढ़ाई छोड़ करता था गंदी-गंदी हरकतें*

उच्च माध्यमिक स्कूल भोराहा पानापुर के द्वारा रात्री प्रहरी का नियुक्ति में बाजी मारे पुकार कुमार