पानापुर के भोरहां पंचायत के उपमुखिया के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव
पानापुर प्रखंड के भोरहा पंचायत के उप मुखिया रवि कुमार महतो खिलाफ शुक्रवार को अविश्वास प्रस्ताव पारित हो गया। पंचायत सचिव बलिराम सिंह की अध्यक्षता में पंचायत के मनरेगा भवन की अध्यक्षता में आयोजित विशेष बैठक में कुल 14 वार्ड सदस्यों में 09 वार्ड सदस्यों उपमुखिया के खिलाफ चलें गए। मालूम हो कि भोरहा पंचायत की मुखिया हाजरा बेगम का बीमारी के कारण असामयिक मृत्यु हो गई उसके बाद साल 2019 में 3 दिसंबर से रवि महतो भोरहा उपमुखिया का पदभार संभाले हुए थे। लेकिन अब सवाल ये है की मुखिया की मृत्यु के लगभग नौ माह बीत जाने के बावजूद भी उपचुनाव का नोटिफिकेशन नही होना भी लोगो मे चर्चा का विषय बना हुआ है ।
Comments