बड़ी खबर:- छपरा के जवान सुनील कुमार है सुरक्षित फोन पर हुई बातचीत

Saran tak News by _op yadav
सारण जिले के परसा थाना क्षेत्र दिघरा गांव के सुनील राय बिल्कुल सुरक्षित है। और देश कि सेवा में लगे है। भगवान उनकी लंबी उम्र दे। उनकी सुरक्षित होने की पुष्टि उनके परिवार वालों की ओर से की गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार सेना के अधिकारियों ने परिवार से बात करते हुए बताया कि यह गलतफहमी के कारण गलत सूचना आ गई थी। लेकिन लद्दाख में सुनील पूरी तरह ठीक हैं। जैसे ही परिवार वालों को सुनील के सुरक्षित होने की खबर मिली मातम का माहौल अचानक से खुशियों में बदल गया।

विदित हो कि मंगल बार को शाम साढ़े पांच बजे पत्नी मेनका राय को विभागीय अधिकारियों ने फोन कर घटना की जानकारी दी। पति की शहादत की खबर सुन पत्नी फूट-फूटकर रोने लगी। पूरा गांव घर पर इकट्ठा हो गया।

आपको बता दें कि सुनील राय ने खुद अपने परिजनों से बात कि तथा उनकी ने बताया कि मै बिल्कुल सुरिक्षत हूं। इसके बाद परिवार के साथ साथ पूरे गांव में खुशी कि लहर दौड़ गई। सभी लोगो का कहना है कि भगवान उन्हें लंबी उम्र दे।

Comments

Contact Form saran tak mob 8294604618

मैट्रिक-इंटर पास युवकों को मिलेगी बिहार के हाई स्कूलों में नौकरी, सैलरी 16500

*छपरा के इसुआपुर में शिक्षक और छात्रा का अश्लील वीडियो वायरल, पढ़ाई छोड़ करता था गंदी-गंदी हरकतें*

उच्च माध्यमिक स्कूल भोराहा पानापुर के द्वारा रात्री प्रहरी का नियुक्ति में बाजी मारे पुकार कुमार