सारण : क्वारैंटाइन सेंटर में शराब पीने वाला पुलिसकर्मी गिरफ्तार,व ट्रक ड्राइवर से पैसा वसूलने वाले छह जवान निलंबित
पुलिसकर्मी की जांच सोनपुर अनुमंडल अस्पताल में कराये जाने पर शराब पीने की पुष्टि हुई
ट्रक ड्राइवर से पैसा वसूलने का वीडियो मिलने पर एसपी ने जांच कराया
छपरा. सारण जिले के सोनपुर थाना क्षेत्र के क्वारैंटाइन सेंटर में शराब पीने के मामले में पुलिस के एक जवान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
एसपी हर किशोर राय ने मंगलवार को बताया कि सूचना मिली थी कि सोमवार की रात सोनपुर के क्वारैंटाइन सेंटर में पुलिस का एक जवान शराब पीने के बाद शोरगुल मचा रहा है। पुलिसकर्मी की जांच सोनपुर अनुमंडल अस्पताल में कराये जाने पर शराब पीने की पुष्टि हुई, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। बाद में उसे जेल भेज दिया गया।
एक एएसआई समेत छह पुलिसकर्मी निलंबित
दूसरी ओर एसपी ने रसूलपुर थाना के एएसआई महबूब शाहिद समेत छह पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया। यह कार्रवाई एक ट्रक ड्राइवर से पैसा वसूलने का वीडियो मिलने के आधार पर की गई। वीडियो रसूलपुर थाना क्षेत्र की रसूलपुर चट्टी के नजदीक चैनपुर रोड की है। बोलेरो में सवार एएसआई व जवान ट्रक ड्राइवर से पैसा ले रहे थे। एक ट्रक ड्राइवर ने इसका वीडियो बना लिया। वीडियो मिला तो एसपी ने जांच कराई। जिसके बाद एएसआई समेत 6 पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है!
By_op yadav
Comments