पानापुर में सारण तटबंध से पांच सौ मीटर की दूरी पर बह रही गंडक नदी पृथ्वीपुर ,सलेमपुर ,सोनबरसा तथा बसहियां में गंडक नदी का कटाव जारी
By _ Op Yadav
पानापुर : पिछले कई दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश के साथ ही गंडक नदी के जलस्तर में भी वृद्धि होने लगा है। फिलहाल तो नदी के मुख्य तटबंध पर कही कोई खतरा नही है। लेकिन पानी के उतार-चढ़ाव से नदी के समीप कुछ जगहों पर कटाव की स्थिति बनी हुई है।
लोगों का मानना है कि इस बार समय से करीब एक पखवारे पूर्व ही नदी के जलस्तर में वृद्धि का सिलसिला शुरू हो गया। पहले यह स्थिति जुलाई के प्रथम सप्ताह में देखने को मिलती थी। बहरहाल इन सब के बीच नदी का तटबंध पूरी तरह से सुरक्षित हैं। तटबंध से करीब पांच सौ मीटर की दूरी पर अभी गंडक नदी का बहाव है। हालांकि पानापुर प्रखंड के पृथ्वीपुर व सलेमपुर गांवो के बीच नदी के आंगन में कटाव शुरू है। बताया जा रहा है कि पिछले वर्ष पृथ्वीपुर से लेकर बसहियां गांव के समीप तक नदी में तेज धारा बन गई थी, जिससे इन इलाको में काफी तेजी के साथ कटाव शुरु हो गया था। इस बार प्रशासनिक व राजनीतिक स्तर से पहल शुरू हुई है और उन क्षेत्रो में कटावरोधी कार्य कराए गए हैं। हालांकि हकीकत यह है कि यह कटाव रोधी कार्य नदी के पानी के एक झटके को भी झेलने को तैयार नही है। पानी बढ़ने के साथ ही यह कटवरोधी कार्य पानी के साथ बहने लगे है। पहले यह समस्या सरौजा भगवानपुर गांव के समीप उत्पन्न होती थी परंतु वहा बोल्डरिग कार्य के साथ नदी का चौड़ीकरण कर दिया गया जिसके बाद वहां की समस्या खत्म हो गई। फिलहाल पृथ्वीपुर, सलेमपुर, सोनबरसा तथा बसहियां गांवो के समीप कटाव की समस्या बनी उत्पन्न हुई है। विभागीय अधिकारियों का दावा है कि तटबंध पूरी तरह सुरक्षित है एवं कही पर कोई खतरा नही है।
पानापुर के पृथ्वीपुर गांव में गंडक नदी का कटाव जारी
प्रखंड के पृथ्वीपुर गांव में लगातार गंडक नदी का कटाव जारी है। कुछ दिनों तक बाढ़ नियंत्रण विभाग ने कटाव निरोधक कार्य कराया। लेकिन उसका कोई प्रभाव नहीं दिख रहा है। फिलहाल कटाव निरोधक कार्य बंद है। नदी का दबाव पृथ्वीपुर गांव के सामने होने से स्थानीय ग्रामीण चिंतित हैं। पृथ्वीपुर निवासी रामप्रवेश राय, मोहन राय, जई राय, नागेश्वर राय, चंदेश्वर राय सहित एक दर्जन किसानों का लगभग 10 बीघा जमीन नदी में समा गया है। जिन किसानों के जमीन में कटाव हो रहा है, उनके माथे पर चिंता की लकीर आ गई है। ग्रामीणों ने बताया कि पांच दिनों से कटाव को रोकने का कार्य बंद है। लोगों में इस बात को लेकर आक्रोश है कि जब कटाव नहीं बंद हुआ तो प्रशासन ने कटाव निरोधक कार्य क्यों बंद कर दिया।बाढ़ नियंत्रण विभाग के कार्यपालक अभियंता विनोद कुमार ने बताया कि तटबंध में कही पर भी पानी का दबाव नही है। नदी के गर्भ के समीप कुछ जगहों पर कटाव की स्थिति है। उसे चिन्हित कर उन स्थानों की सतत निगरानी की जा रही है। तटबंध में उत्पन्न होनेवाले किसी भी समस्या से निपटने की माकूल तैयारी कर ली गई है।
पानापुर : पिछले कई दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश के साथ ही गंडक नदी के जलस्तर में भी वृद्धि होने लगा है। फिलहाल तो नदी के मुख्य तटबंध पर कही कोई खतरा नही है। लेकिन पानी के उतार-चढ़ाव से नदी के समीप कुछ जगहों पर कटाव की स्थिति बनी हुई है।
लोगों का मानना है कि इस बार समय से करीब एक पखवारे पूर्व ही नदी के जलस्तर में वृद्धि का सिलसिला शुरू हो गया। पहले यह स्थिति जुलाई के प्रथम सप्ताह में देखने को मिलती थी। बहरहाल इन सब के बीच नदी का तटबंध पूरी तरह से सुरक्षित हैं। तटबंध से करीब पांच सौ मीटर की दूरी पर अभी गंडक नदी का बहाव है। हालांकि पानापुर प्रखंड के पृथ्वीपुर व सलेमपुर गांवो के बीच नदी के आंगन में कटाव शुरू है। बताया जा रहा है कि पिछले वर्ष पृथ्वीपुर से लेकर बसहियां गांव के समीप तक नदी में तेज धारा बन गई थी, जिससे इन इलाको में काफी तेजी के साथ कटाव शुरु हो गया था। इस बार प्रशासनिक व राजनीतिक स्तर से पहल शुरू हुई है और उन क्षेत्रो में कटावरोधी कार्य कराए गए हैं। हालांकि हकीकत यह है कि यह कटाव रोधी कार्य नदी के पानी के एक झटके को भी झेलने को तैयार नही है। पानी बढ़ने के साथ ही यह कटवरोधी कार्य पानी के साथ बहने लगे है। पहले यह समस्या सरौजा भगवानपुर गांव के समीप उत्पन्न होती थी परंतु वहा बोल्डरिग कार्य के साथ नदी का चौड़ीकरण कर दिया गया जिसके बाद वहां की समस्या खत्म हो गई। फिलहाल पृथ्वीपुर, सलेमपुर, सोनबरसा तथा बसहियां गांवो के समीप कटाव की समस्या बनी उत्पन्न हुई है। विभागीय अधिकारियों का दावा है कि तटबंध पूरी तरह सुरक्षित है एवं कही पर कोई खतरा नही है।
पानापुर के पृथ्वीपुर गांव में गंडक नदी का कटाव जारी
प्रखंड के पृथ्वीपुर गांव में लगातार गंडक नदी का कटाव जारी है। कुछ दिनों तक बाढ़ नियंत्रण विभाग ने कटाव निरोधक कार्य कराया। लेकिन उसका कोई प्रभाव नहीं दिख रहा है। फिलहाल कटाव निरोधक कार्य बंद है। नदी का दबाव पृथ्वीपुर गांव के सामने होने से स्थानीय ग्रामीण चिंतित हैं। पृथ्वीपुर निवासी रामप्रवेश राय, मोहन राय, जई राय, नागेश्वर राय, चंदेश्वर राय सहित एक दर्जन किसानों का लगभग 10 बीघा जमीन नदी में समा गया है। जिन किसानों के जमीन में कटाव हो रहा है, उनके माथे पर चिंता की लकीर आ गई है। ग्रामीणों ने बताया कि पांच दिनों से कटाव को रोकने का कार्य बंद है। लोगों में इस बात को लेकर आक्रोश है कि जब कटाव नहीं बंद हुआ तो प्रशासन ने कटाव निरोधक कार्य क्यों बंद कर दिया।बाढ़ नियंत्रण विभाग के कार्यपालक अभियंता विनोद कुमार ने बताया कि तटबंध में कही पर भी पानी का दबाव नही है। नदी के गर्भ के समीप कुछ जगहों पर कटाव की स्थिति है। उसे चिन्हित कर उन स्थानों की सतत निगरानी की जा रही है। तटबंध में उत्पन्न होनेवाले किसी भी समस्या से निपटने की माकूल तैयारी कर ली गई है।
Comments