पानापुर के दुबौली गांव में संक्रमित की पुष्टि पर कुछ इलाकें सील

By _ Op Yadav
पानापुर में शनिवार को एक संक्रमित मरीज की पुष्टि के बाद के कुछ इलाकों को कंटेंमेंट जोन घोषित किया गया। कोरोना वायरस का पहला संक्रमित मिलने से पानापुर में ह़ड़कंप मचा हुआ है। ज्ञात हो कि कोरोना संक्रमण का पानापुर का पहला मामला है। पिछले कई दिनों से जिले के अन्य इलाके में संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं। लेकिन पानापुर प्रखंड के दुबौली का यह पहला संक्रमण सामने आया है। कोरोना संक्रमण का केस आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। शनिवार की रात बीडीओ मोहम्मद सज्जाद व थानाध्यक्ष केडी यादव ने गांव को सील कर दिया। मढ़ौरा एसडीओ विनोद कुमार तिवारी ने प्रतिबंधित क्षेत्र की 24 घंटे निगरानी के लिए कर्मियों की तैनाती कर दी है।इस क्षेत्र से किसी भी व्यक्ति को न बाहर जाने की इजाजत होगी और ना ही कोई व्यक्ति अंदर आ सकेगा.

Comments

Contact Form saran tak mob 8294604618

मैट्रिक-इंटर पास युवकों को मिलेगी बिहार के हाई स्कूलों में नौकरी, सैलरी 16500

*छपरा के इसुआपुर में शिक्षक और छात्रा का अश्लील वीडियो वायरल, पढ़ाई छोड़ करता था गंदी-गंदी हरकतें*

उच्च माध्यमिक स्कूल भोराहा पानापुर के द्वारा रात्री प्रहरी का नियुक्ति में बाजी मारे पुकार कुमार