उसरी बाजार में सीएसपी केंद्र समेत तीन दुकानों में भीषण चोरी ,दुकानदारों ने आक्रोश जताते हुए खोजी कुत्ता मंगवाने की मांग की
तरैया में सीएसपी केंद्र समेत तीन दुकानों में भीषण चोरी
तरैया : उसरी बाजार स्थित एसबीआइ के सीएसपी समेत तीन दुकानों को शुक्रवार रात में चोरों ने निशाना बनाया। लाखों के सामान लेकर चंपत हो गए। घटना के बाद पहुंची पुलिस के समक्ष लोगों ने आक्रोश जाहिर किया। उनका कहना था कि क्षेत्र में चोरी की कई घटनाएं हो चुकी हैं लेकिन एक का भी उद्भेदन नहीं किया गया है।
सीएसपी समेत तीनो दुकान की छत एसबेस्टस का बना हुआ है। उन्हें तोड़कर ही चोरों ने घटना को अंजाम दिया। सीएसपी संचालक माधोपुर छोटा गांव निवासी पूर्व मुखिया शाह आलम ने बताया कि चोरी की घटना की जानकारी शनिवार की सुबह सात बजे हुई। अगल-बगल के दुकानदारों ने फोन कर चोरी की जानकारी दी। सीएसपी से दो लैपटॉप, एक डेस्कटॉप तथा 50 हजार रुपये नकदी चोर ले गए।
वहीं उसरी गांव निवासी मनोज साह की मोबाइल व हार्डवेयर दुकान से करीब अस्सी हजार कीमत के मोबाइल व अन्य सामान चोर समेट ले गए। बगल के अमन इंटरप्राइजेज मोटर, नल तथा 35 हजार रुपये नकदी चोर ले गए। अमन इंटरप्राइजेज के संचालक पानापुर थाना क्षेत्र के रामपुर रुद्र निवासी नीरज कुमार ने बताया कि उनकी दुकान से तीन मोटर, ब्रास के महंगे नल तथा अन्य सामान के अलावा 35 हजार रुपये नकदी चोरी कर ली गई है।
चोरी की घटना का पता लगने के बाद दुकानदारों ने तरैया थाना पुलिस को सूचित किया। पुलिस के समक्ष दुकानदारों ने आक्रोश जताते हुए खोजी कुत्ता मंगवाने की मांग की। दुकानदारों ने आरोप लगाया कि इस बाजार में कई बार चोरी हुई। किसी भी मामले का आज तक पर्दाफाश नहीं हुआ।
Comments