शहादत / चीनी सैनिकों के साथ मुठभेड़ में छपरा का जवान शहीद, गांव में पसरा मातम
Saran tak News by _op yadav
शाम साढ़े पांच बजे पत्नी को विभागीय अधिकारी से फोन पर सूचना मिली
शहीद जवान के पिता सुखदेव राय 12 साल पहले थल सेना से रिटायर हुए थे
छपरा. भारत-चीन बॉर्डर पर चीनी सैनिकों के साथ मुठभेड़ में बिहार का एक लाल शहीद हो गया। शहीद जवान सुनील कुमार (38) छपरा जिले के दीघरा परसा गांव का रहने वाला था। शाम साढ़े पांच बजे पत्नी मेनका राय को विभागीय अधिकारियों ने फोन कर घटना की जानकारी दी। पति की शहादत की खबर सुन पत्नी फूट-फूटकर रोने लगी। पूरा गांव घर पर इकट्ठा हो गया। जवान की शहादत पर पूरे गांव में मातम पसरा है।
शरीद जवान के पिता सुखदेव राय 12 साल पहले थल सेना से रिटायर हुए थे और अभी पश्चिम बंगाल में दूसरी सर्विस कर रहे हैं। सुनील दो भाइयों में बड़े थे। तीन साल की एक बेटी है। मां मोगली देवी का रो-रोकर बुरा हाल है।
Comments