तरैया विधानसभा से मुखिया संगम बाबा का जनसम्पर्क अभियान हुआ तेज़
By _ Omprakash Yadav
तरैया के दर्जनों गांवों में मुखिया संगम बाबा का जनसम्पर्क अभियान
तरैया के फरीदपुरा गांव की जर्जर सड़क को लेकर जनप्रतिनिधियों पर ग्रामीणों की नाराजगी
गरीब बेटियों के विवाह में संगम बाबा का बढ-चढकर सहयोग
तरैया (सारण):- तरैया प्रखंड के चंचलिया, चैनपुर, पचरौर पट्टी, फरीदपुरा, भलुआं, पचभिण्डा व पानापुर के मुरलीमठ, करचोलियाँ गांव में मुखिया संगम बाबा ने जनसम्पर्क कर लोगों से मुलाकात कर समस्याओं पर चर्चा की । वहीं फरीदपुरा गाँव में प्रवेश करने वाली मुख्य सड़क की जर्जर स्थिति बनी हूई और बारिश कि वजह से उस सड़क पर पैदल चल पाना भी मुश्किल है, वर्षों से जर्जर कच्ची सड़क को लेकर वहा के ग्रामीणों में काफी आक्रोशित है । वहीं चंचलिया पंचायत के सुरेश महतो, मुन्ना राम व मन्नू शर्मा की बेटी की शादी में मुखिया संगम बाबा ने राशन-कपङे व नगद आर्थिक सहयोग किया । मौके पर फुलेना राय, सोनू राय, मनोज राय, टुटु सिंह, सोनू सिंह, शहबाज आलम, सत्येंद्र राम, राजेश साह, पवन कुमार, छोटू आशिष सिंह मौजूद थे ।
विज्ञापन
तरैया विधानसभा 116 से भावी विधायक पर्त्यासी
संगम बाबा प्रचार प्रसार के लिए संपर्क करें 8294604618
तरैया के दर्जनों गांवों में मुखिया संगम बाबा का जनसम्पर्क अभियान
तरैया के फरीदपुरा गांव की जर्जर सड़क को लेकर जनप्रतिनिधियों पर ग्रामीणों की नाराजगी
गरीब बेटियों के विवाह में संगम बाबा का बढ-चढकर सहयोग
तरैया (सारण):- तरैया प्रखंड के चंचलिया, चैनपुर, पचरौर पट्टी, फरीदपुरा, भलुआं, पचभिण्डा व पानापुर के मुरलीमठ, करचोलियाँ गांव में मुखिया संगम बाबा ने जनसम्पर्क कर लोगों से मुलाकात कर समस्याओं पर चर्चा की । वहीं फरीदपुरा गाँव में प्रवेश करने वाली मुख्य सड़क की जर्जर स्थिति बनी हूई और बारिश कि वजह से उस सड़क पर पैदल चल पाना भी मुश्किल है, वर्षों से जर्जर कच्ची सड़क को लेकर वहा के ग्रामीणों में काफी आक्रोशित है । वहीं चंचलिया पंचायत के सुरेश महतो, मुन्ना राम व मन्नू शर्मा की बेटी की शादी में मुखिया संगम बाबा ने राशन-कपङे व नगद आर्थिक सहयोग किया । मौके पर फुलेना राय, सोनू राय, मनोज राय, टुटु सिंह, सोनू सिंह, शहबाज आलम, सत्येंद्र राम, राजेश साह, पवन कुमार, छोटू आशिष सिंह मौजूद थे ।
विज्ञापन
तरैया विधानसभा 116 से भावी विधायक पर्त्यासी
संगम बाबा प्रचार प्रसार के लिए संपर्क करें 8294604618
Comments