मकेर में सोने की चेन के लिए विवाहिता को रॉड से पीटा

मकेर. प्रखंड के कैतुका नंदन गांव में ससुराल वालों ने दहेज के लिए एक विवाहिता की हत्या कर दी। मृतिका राजकुमार राय की 23 वर्षीय आरती देवी थी। घटना बुधवार की रात की है। घटना की जानकारी मृतक के देवर ने उसके पिता पानापुर थान के रामपुर रूदल गांव के भूपेंद्र राय को फोन पर दी।

जिसके बाद युवती के पिता भूपेंद्र राय कुछ लोग के साथ रात में ही नंदन कैतुका पहुंचे। जहां वह अपने बेटी के नहीं देखकर घर में मौजूद एक महिला ने बताया कि आरती को लेकर ससुराल वाले सदर अस्पताल गए है। जहां मृतक के परिजन के पहुंचते ही ससुराल वाले फरार हो गए। मृतक के पिता ने बताया कि आरती तीन बहन एवं दो भाई में बड़ी थी। जिसकी शादी 15 जून 19 को पूरे दान दहेज के साथ नंदन कैतुका गांव के सत्य नारायण राय का पुत्र राज कुमार राय के साथ धूम धाम से की थी। लेकिन शादी के बाद से ससुराल वाले सोना की चेन की मांग करने लगे।
पड़ोसियों ने किया अंतिम संस्कार
इस घटना को लेकर भूपेंद्र राय ने अपने फर्द बयान में दहेज में सोना की चेन की मांग को लेकर हत्या करने का आरोप लगाते हुए पति राजकुमार राय, देवर श्रवण राय, ननद-सिंधु देवी एवं संध्या कुमारी, मामा-अखिलेश राय एवं नाना-मोतीलाल राय पर रॉड से पिटाई करने के बाद गोली मार कर हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। पोस्टमार्टम के बाद मायके वाले उसके शव लेकर कैतुका नंदन गावं पहुंचे। लेकिन ससुराल के सभी लोग घर छोड़ कर फरार हो गए थे। जिसके बाद आस पड़ोस के लोगों ने मृतक का अंतिम संस्कार किया।

Comments

Contact Form saran tak mob 8294604618

मैट्रिक-इंटर पास युवकों को मिलेगी बिहार के हाई स्कूलों में नौकरी, सैलरी 16500

*छपरा के इसुआपुर में शिक्षक और छात्रा का अश्लील वीडियो वायरल, पढ़ाई छोड़ करता था गंदी-गंदी हरकतें*

उच्च माध्यमिक स्कूल भोराहा पानापुर के द्वारा रात्री प्रहरी का नियुक्ति में बाजी मारे पुकार कुमार