तरैया प्रखंड के सारथी सेना अध्यक्ष बने पवन यादव

तरैया (सारण)तरैया थाना क्षेत्र के चंचलिया पंचायत के वार्ड नंबर 2 निवासी राधिका प्रसाद यादव के पुत्र पवन कुमार यादव को तरैया प्रखंड के सारथी सेना के अध्यक्ष बनाया गया और सारथी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष रंजन यादव नवीन के निर्देशानुसार सारथी सेना के जिलाध्यक्ष के दीपक कुमार यादव ने मनोनीत किया है नये कार्यसमिति के विस्तार को लेकर एक बैठक जिलाध्यक्ष दीपक कुमार यादव की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में सर्वसम्मति से नये कार्यसमिति का गठन किया गया।बैठक में सारथी सेना के प्रखंड अध्यक्ष पद पर पवन कुमार यादव को नियुक्त किये जाने उनका स्वागत फूल माला पहनाकर किया गया।बैठक में सारथी सेना के प्रखंड अध्यक्ष पवन कुमार यादव ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष रंजन यादव नवीन के निर्देश के आलोक में प्रखंड कार्यसमिति की गठन की गयी। जिसमें सर्वसम्मति से तरैया विधानसभा अध्यक्ष पद हेतु मोहित चंदन यादव चयन किया गया। जिसकी सूची सारथी सेना के जिलाध्यक्ष को समर्पित किया गया वहीं सारथी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष रंजन यादव नवीन ने नवनिर्वाचित सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि अब आपलोगों के कंधे पर नयी जिम्मेवारी सौंपी गयी है जिसे निष्पक्ष भाव से सारथी सेना को मजबूत करने का काम करें जिसमे राजद प्रखंड अध्यक्ष शाशिरंजन यादव,जिला महासचिव अखिलेश यादव, कवलपुरा मुखिया प्रतिनिधि रंजन यादव,पवन यादव,अभिषेक यादव ,सुरेंद्र सबेरा टीएमसी सदस्य,डॉ राजेश कुमार यादव,पंकज यादव ,अनूप कुमार यादव ,यदुवंशी विशाल,उमाशंकर यादव,रंजन सिंह, शमसेर आलम,चंदन यादव,प्रमोद यादव,अमरजीत यादव,नितेश अहीर जिलाउपाध्यक्ष सारथी सेना,राजू यादव अन्य लोगों ने बधाई दिया

Comments

Contact Form saran tak mob 8294604618

मैट्रिक-इंटर पास युवकों को मिलेगी बिहार के हाई स्कूलों में नौकरी, सैलरी 16500

*छपरा के इसुआपुर में शिक्षक और छात्रा का अश्लील वीडियो वायरल, पढ़ाई छोड़ करता था गंदी-गंदी हरकतें*

उच्च माध्यमिक स्कूल भोराहा पानापुर के द्वारा रात्री प्रहरी का नियुक्ति में बाजी मारे पुकार कुमार