जिला पार्षद अर्चना सिंह ने जर्जर पोल व तार को बदलने की मांग -

जिला पार्षद अर्चना सिंह ने जर्जर पोल व तार को बदलने की मांग

पानापुर प्रखंड के कुछ इलाके में बिजली के खंभे गिरने के कगार पर है मानसून के पहले हुई बमौसम बारिश-आंधी में ही कई खंभे धराशायी हो गए। ऐसे में पहले ही झुक चुके इन खंभों की कोई गारंटी नहीं है। बरसात के दिनों में तिरछे बिजली के खंभे विद्युत कंपनी को कभी भी झटका भी दे सकते हैं। जिसके आलोक में पानापुर भाग-30 के जिला पार्षद अर्चना सिंह ने मंगलवार को विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता(प्रोजेक्ट) को पत्र प्रेषित कर प्रखंड क्षेत्र के जर्जर विद्युत पोल एवं तार को बदलने की मांग की है। ताकि भविष्य मे होने वाले किसी भी हादसे को टाला जा सके।

पत्र में लिखा है कि महम्मदपुर ,धोबवल , खरदेवा ,फकुली ,पानापुर ,धेनुकी ,सतजोड़ा आदि गांवों के कुछ टोलों में पोल तार की स्थिति काफी दयनीय है। जर्जर तार और पोल होने से दुर्घटना की संभावना हमेशा बनी रहती है और बरसात के दिनों यहां बड़ा खतरा हो सकता है। तिरछे खंभे बारिश के दिनों में गिर भी सकते हैं। ऐसे में बरसात में लोगों को परेशान होना पड़ सकता है। जिससे प्रखंड में विद्युत आपूर्ति बाधित हो सकता है। उन्होंने जनहित में इसे अविलंब दुरुस्त करवाने की मांग की है।

Comments

Contact Form saran tak mob 8294604618

मैट्रिक-इंटर पास युवकों को मिलेगी बिहार के हाई स्कूलों में नौकरी, सैलरी 16500

*छपरा के इसुआपुर में शिक्षक और छात्रा का अश्लील वीडियो वायरल, पढ़ाई छोड़ करता था गंदी-गंदी हरकतें*

उच्च माध्यमिक स्कूल भोराहा पानापुर के द्वारा रात्री प्रहरी का नियुक्ति में बाजी मारे पुकार कुमार