तेल के कुआं में लगा भयंकर आग, पंद्रह दिनों से हो रहा था रिसाव By op yadav

तिनसुकिया से ओपी कुमार यादव की रिपोर्ट
तिनसुकिया – असम के तिनसुकिया जिले के बाघजान में स्थित कच्चे तेल की कुआं ने विस्फोट के साथ आग लगा गया। जिसे पूरे तिनसुकिया जिले में डर व्याप्त है। असम के तिनसुकिया से हमारे रिपोर्टर सरोज कुमार यादव ने बताया कि  कुआं से गैस का रिसाव पिछले पंद्रह दिनों से हो रहा था। रिसाव को रोकने के लिए लगातार काम किया जा रहा था लेकिन लेकिन अभी तक उसपर  काबू नहीं पाया गया था। आपको बता दें कि गैस रिसाव को रोकने के लिए सिंगापुर से स्पेशल टीम बुलाई गई थी। मंगलबार को दोपहर लगभग दो बजे अचानक तेज विस्फोट के साथ भयानक आग लग गया।

आग की लपटे लगभग तीन चार किलोमीटर दूर से स्पष्ट दिखाई दे रहा है। आपको बता दे की समाचार लिखे जाने तक आग पर थोड़ा भी काबू नहीं पाया गया है। आग लगातार बढ़ता जा रहा है। मामले को गंभीरता से लेते हुए असम में मुख्यमंंत्री सर्वानंद सोनवाल ने पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान से लगातार बातचित जारी है। अच्छी खबर ये रही कि रिसाव के समय ही अास पास के इलाके को खाली करा दिया गया था। जिसके जान माल कि कोई नुकसान नहीं है। लेकिन चिंता कि बात ये है। कि अगर आग बढ़ता है तो तिनसुकिया शहर को अपने लपेटे में ले सकता है। हालाकि जिस जगह पर आग लगी है वहा सुरक्षा के लिए NDRF कि टीम को तैनात किया गया है। तथा इस पूरे मामले पर ऑयल इंडिया के सभी बड़े अधिकारी नजर बनाए हुए है। घटना स्थल पर हमारे रिपोर्टर  मौजूद है जो आपको लगातार अपडेट देते रहेंगे।

Comments

Contact Form saran tak mob 8294604618

मैट्रिक-इंटर पास युवकों को मिलेगी बिहार के हाई स्कूलों में नौकरी, सैलरी 16500

*छपरा के इसुआपुर में शिक्षक और छात्रा का अश्लील वीडियो वायरल, पढ़ाई छोड़ करता था गंदी-गंदी हरकतें*

उच्च माध्यमिक स्कूल भोराहा पानापुर के द्वारा रात्री प्रहरी का नियुक्ति में बाजी मारे पुकार कुमार