बिना मास्क के घर से ना निकले -: जिलाधिकारी By op yadav


बिना मास्क के घर से ना निकले -: जिलाधिकारी

छपरा जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन और पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय के संयुक्त नेतृत्व में सारण जिला प्रशासन के द्वारा अभियान चलाकर लागों को मास्क पहनने के लिए जागरुक किया गया। आज पूर्वाह्न 10ः30 बजे जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में प्रशासनिक पदाधिकारियों एवं छपरा नगर निगम की टीम के द्वारा छपरा शहर के थाना चौक से कोरोना वायरस से बचाव के लिए मास्क लगायें अभियान की शुरुआत की गयी और सड़क पर चलने वाले सभी लोग, चाहे वे फोर व्हीलर पर थे, वाईक पर थे या पैदल अथवा रिक्शा से चल रहे थे, को चेक किया गया और जो लोग मास्क नहीं लगाये थे उनको मास्क का वितरण कर मास्क लगवाया गया और सभी से मास्क लगाने की अपील की गयी। जिलाधिकारी के नेतृत्व में प्रशासनिक टीम के द्वारा थाना चौक से साहेबगंज तक सड़क के किनारे लगी दुकानों को भी देखा गया। जिलाधिकारी ने इस अवसर पर सभी दुकानदारों को स्पष्ट कर दिया कि आज की जागरुकता अभियान के बाद कल से मास्क नही लगाने वालों पर फाइन भी किया जाएगा। अभियान में फुटपाथ पर ब्रिकी करने वाले दुकानदार, ठेला, खोमचा, मोची आदि सभी को मास्क का वितरण कराया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव का सबसे कारगर तरीका मास्क लगाना ही है। मास्क लगाकर ही हम अपना, अपने परिवार और समुदाय का बचाव कर सकते हैं। जिलाधिकारी के द्वारा सभी सारण वासियों से घर से बाहर निकलते समय मास्क लगाने की अपील की गयी है। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के साथ अपर समाहर्त्ता डॉ गगन, नगर आयुक्त संजय कुमार उपाघ्याय एवं अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

Comments

Contact Form saran tak mob 8294604618

मैट्रिक-इंटर पास युवकों को मिलेगी बिहार के हाई स्कूलों में नौकरी, सैलरी 16500

*छपरा के इसुआपुर में शिक्षक और छात्रा का अश्लील वीडियो वायरल, पढ़ाई छोड़ करता था गंदी-गंदी हरकतें*

उच्च माध्यमिक स्कूल भोराहा पानापुर के द्वारा रात्री प्रहरी का नियुक्ति में बाजी मारे पुकार कुमार