तरैया विधायक ने CM के शिलान्यास के बाद फिर किया शिलान्यास, शिलापट्ट हटाया
पानापुर. सतजोड़ा पावर सबस्टेशन पर तरैया विधायक मुद्रिका प्रसाद राय के शिलान्यास शिलापट्ट को हटा दिया गया है। यहां बता दें कि इस पावर सब स्टेशन के निर्माण के लिए लगे शिलापट्ट का पूर्व में सीएम ने शिलान्यास किया था। इसके बाद विधायक द्वारा पुन: किये जाने पर विरोध हो गया। जदयू के प्रदेश महासचिव शैलेन्द्र प्रताप ने इसमें हस्तक्षेप किया और कहा कि यह सरासर गलत है।
किसी योजना का की शिलान्यास जब सीएम के द्वारा कर दिया गया हो तो फिर दुबारा शिलान्यास करने का क्या मतलब बनता है। इस बात को लेकर लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई है। गौरतलब है कि 4 करोड़ की लागत से सतजोड़ा पावर सब स्टेशन का निर्माण कार्य चल रहा है। सब स्टेशन का विधायक द्वारा शिलान्यास करने पर सियासत तेज हो गई है।
Comments