पानापुर प्रखंड के भोरहां में आसमानी बिजली गिरने से ,पति पत्नी घायल ,PHC रेफर

By _ Op Yadav
पानापुर:पांच दिनों से रुक-रुककर हो रही बारिश ने किसानों को भारी राहत दी है। लोगों को बारिश का इंतजार था। मगर लगातार एक सप्ताह से हुई मुसलाधार बारिश से आसपास के क्षेत्रों में नदियों उफान पर है जिससे बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है साथ- ही साथ घनघोर बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से कई लोगों का मौत हो गई है वही प्रखंड के भोरहा गांव में मंगलवार को अहले सुबह में छत्त पर गड़े माड़ो के बांस पर आकाशीय बिजली गिरने से छत्त छेदकर आकाशीय बिजली घर में जा घुसी जिसके चपेट में घर में बैठे पति और पत्नी जख्मी हो गए। आनन-फानन में दोनों को स्थानीय प्रखंड चिकित्सा केंद्र में भर्ती कराया गया आकाशीयबिजली गिरने से बिजली के मीटर भी जल गई, बता दें कि शादी समारोह में शामिल होने के लिए तरैया प्रखंड के उसरी गाँव निवासी रामाशंकर महतो व पत्नी मालती देवी दो दिन पूर्व आये थे। घायल को परिजनों द्वारा दोनों को घायलवस्था में स्थानीय PHC में इलाज के लिए ले जाया गया है जहां दोनों का इलाज चल रहा है।

Comments

Contact Form saran tak mob 8294604618

मैट्रिक-इंटर पास युवकों को मिलेगी बिहार के हाई स्कूलों में नौकरी, सैलरी 16500

*छपरा के इसुआपुर में शिक्षक और छात्रा का अश्लील वीडियो वायरल, पढ़ाई छोड़ करता था गंदी-गंदी हरकतें*

उच्च माध्यमिक स्कूल भोराहा पानापुर के द्वारा रात्री प्रहरी का नियुक्ति में बाजी मारे पुकार कुमार