Saran tak by op rawat
छपरा शहर में एक जूस बेचने वाला दुकानदारा निकला कोरोना पॉजिटिव ,स्वास्थ्य विभाग
के साथ-साथ स्थानीय प्रशासन की चिंता भी बढ़ गई है रविवार को छपरा शहर में एक जूस
बेचने वाला दुकानदारा कोरोना वायरस पॉजिटिव (Coronavirus positive) निकला है, इसके
बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। सारण जिले में एक जूस बेचने वाला दुकानदार कोरोना
वायरस पॉजिटिव (Coronavirus positive) निकला है। दुकानदार की कोई ट्रैवल हिस्ट्री
नहीं है। ये कोरोना पॉजिटिव मरीज छपरा शहर के भगवान बाजार इलाके में दुकान चलाता
है। इसकी रिपोर्ट कोविड-19 पॉजिटिव आने के बाद मार्केट में हड़कंप मच गया है। वहीं,
छपरा में सामुदायिक संक्रमण की आशंका व्यक्त की जा रही है। पॉजिटिव रिपोर्ट आने के
बाद जूस दुकानदार अस्पताल से फरार हो गया, हालांकि थोड़ी देर बाद ही पुलिस ने उसे
वापस पकड़ लिया और स्वास्थ विभाग के हवाले कर दिया। 9 लोगों ने जीती कोरोना से जंग
बताया जा रहा है कि गुदरी का रहने वाला 27 वर्षीय युवक भगवान बाजार थाना मोड़ के
पास जूस की दुकान चलाता है और उसने स्वेच्छा से अपनी जांच के लिए सैंपल दिया था, जो
पॉजिटिव आया है। जिले में रविवार को एक दंपत्ति समेत तीन नए कोरोना पॉजिटिव मरीज
पाए गए और आइसोलेशन वार्ड में भर्ती 9 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद
डिस्चार्ज कर दिया गया है। सभी की जांच रिपोर्ट लगातार तीसरी बार निगेटिव आई है।
कोरोना से जंग जीतने वाले सभी व्यक्तियों को सिविल सर्जन डॉ माधवेश्वर झा ने कोरोना
योद्धा का सर्टिफिकेट दिया और चिकित्सा कर्मियों ने ताली बजाकर उनका स्वागत किया।
Comments