Saran tak by op yadav

मजदूरों की भुखमरी की स्थिति की अनदेखी कर सरकार मना रही वर्चुअल रैली, उन्हें लोगों की नहीं, कुर्सी की फिक्र है: भाकपा माले


पानापुर में रविवार को भाकपा माले ने भोरहां और पिपड़ा में बीजेपी के वर्चुअल रैली के खिलाफ विश्वासघात और धिक्कार मनाया ।शारीरिक दूरी का पालन करते हुए भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने एक स्वर से कहा कि वर्चुअल रैली नहीं- बीजेपी ने फिर साबित कर दिया की उसे आम जनता के मरने जीने से कोई फर्क नही पड़ता है। उसे सिर्फ सत्ता की कुर्सी चाहिए । भाजपा की सरकार ने इंसानियत को शर्मसार चरितार्थ सिद्ध किया। केंद्र व राज्य सरकार द्वारा प्रवासी मजदूरों को अपनी दशा स्थिति में छोड़ दिया जाना जनता के साथ विश्वास घात है।

विरोध प्रदर्शन के दौरान भाकपा माले ने इनकम टैक्स के दायरे से बाहर प्रति व्यक्ति दस किलो अनाज एवं दस हजार रूपये मासिक आर्थिक सहायता देने, घर लौटने के क्रम में मारे गए मजदूरों के परिजनों को 20 लाख मुआवजा देने, मक्का का सरकारी दर पर खरीद का गारंटी देने, मनरेगा में 200 दिन काम और 500 रूपये मजदूरी देने, किसानों को आपदा के समय नुकसान फसलों का 20 हजार प्रति एकड मुआवजा दिए जाने करने की मांग की। विरोध प्रदर्शन में छात्र नेता अनुज दास , ललन कुशवाहा , लगन राम , सुशील पांडे , वीरेंद्र राय , नागेंद्र कुशवाहा , बिगन महतो आदी ने हिस्सा लिया। 

Comments

Contact Form saran tak mob 8294604618

मैट्रिक-इंटर पास युवकों को मिलेगी बिहार के हाई स्कूलों में नौकरी, सैलरी 16500

*छपरा के इसुआपुर में शिक्षक और छात्रा का अश्लील वीडियो वायरल, पढ़ाई छोड़ करता था गंदी-गंदी हरकतें*

उच्च माध्यमिक स्कूल भोराहा पानापुर के द्वारा रात्री प्रहरी का नियुक्ति में बाजी मारे पुकार कुमार