सारण तटबंधीय इलाकों का प्रशासन विशेष तौर पर रखे निगरानी- मुखिया संगम बाबा - Saran Tak News
सारण के तटबंधीय इलाकों का प्रशासन विशेष तौर पर रखे निगरानी- मुखिया संगम बाबा
तरैया व पानापुर के गांवो में मुखिया संगम बाबा ने जनसम्पर्क साधा
कोंध भगवानपुर के हरिजन बस्ती में गरीब परिवारों के बीच राशन सामग्री का किया वितरण
पानापुर (सारण) बढ़ते बारिश को लेकर जिला प्रशासन को चाहिए कि सारण के तटबंधीय इलाकों में बांधों के रखरखाव के लिए विशेष तौर पर इंतजाम सुनिश्चित करे ।ताकि बाढ़ के संभावित नुकसान को कम किया जा सके। उक्त बातें मुखिया संगम बाबा ने पानापुर प्रखंड व तरैया प्रखंड के गांवों में जनसंपर्क के दौरान कहीं । वहीं मुखिया संगम बाबा ने भगवानपुर के हरिजन बस्ती में सैकड़ों जरूरतमंदों के बीच राहत सामग्री के पैकेट का वितरण किया।
वही क्षेत्र के विभिन्न गांव गवन्द्री, नन्दनपुर, नारायणपुर, रामपुररुद्र, पानापुर, धेनुकी, पकड़ी में गरीब बेटियों की शादी में मुखिया संगम बाबा ने बढ़ चढ़कर मदद किया ।मौके पर विभिन्न गांवो में शाहबाज आलम, घुसखन राम, तूफान राय, टूटू सिंह, बिट्टू सिंह, सत्येंद्र राम, मनोज राम, छोटू सिंह, वकील राम, नुरैन आलम, आशिष सिंह, टुटु सिंह मौजूद थे ।
Comments