कोरोना संक्रमित मरीज मिलने पर आधे दर्जन से अधिक मुहल्ले में कंटेन्मेंट जोन घोषित ,वही 13 इलाके कंटेनमेंट जोन से हुए मुक्त - सारण तक

By _ Op Yadav
कोरोना संक्रमित मरीजों को लेकर जिला मुख्यालय के आधे दर्जन से अधिक मुहल्ले में कंटेनमेंट जोन बना दिया गया है। इसके अलावा जिले में चार अन्य स्थानों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। सूत्रों के अनुसार छपरा नगर निगम क्षेत्र के अजायबगंज, करीमचक, महिमानगर, बड़ा तेलपा एवं जगदंबा रोड सहित दरियापुर और गड़खा प्रखंड में मरीज मिलने पर इलाका सील किया गया है।

सूत्रों के अनुसार शहर के अजायबगंज मुहल्ले में प्रभावित स्थल के उत्तर ब्रह्मस्थान, दक्षिण सरयू नदी का किनारा, पूरब अजायबगंज पुल और पश्चिम चेतन दास मंदिर तक तथा करीमचक मुहल्ले में प्रभावित स्थल के उत्तर खनुआ नाला मुख्य सड़क, दक्षिण कलीम फर्निचर, पूरब करीमचक कब्रिस्तान सड़क और पश्चिम चिक टोली सड़क तक कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है।

इसी तरह महिमा नगर में प्रभावित स्थल के उत्तर राजवल्लभ सिंह का घर, दक्षिण रामायण साह का घर, पूरब बंद रास्ता, पश्चिम निजामुद्दीन वार्ड सदस्य के घर तक तथा बड़ा तेलपा में प्रभावित स्थल के उत्तर तेलपा स्टैंड, दक्षिण कमलदेव राय का घर, पूरब टीमल सिंह का घर और पश्चिम चैनपुर छावनी तक कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। वहीं जगदंबा रोड में प्रभावित स्थल के उत्तर रमन राम का घर, दक्षिण पहले से सील क्षेत्र, पूरब ज्ञानी यादव का घर और पश्चिम घ्रुव प्रसाद गुप्ता के घर पूर्व से सील क्षेत्र तक को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है।

दरियापुर प्रखंड के सरैया में संक्रमित व्यक्ति के निवास से उत्तर नागेश्वर साह का घर, दक्षिण भगवान पंडित का घर, पूरब इंद्रजीत सिंह और पश्चिम माधव सिंह के खेत तक तथा इसी प्रखंड के लोहछा डेरनी में संक्रमित स्थल के उत्तर बबन प्रसाद का घर, दक्षिण मुकेश शुक्ला का घर, पूरब मिश्री लाल का घर और पश्चिम योगी सिंह के घर तक कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। वहीं गड़खा प्रखंड के केवानी गांव के उत्तर और पश्चिम में परती खेत, दक्षिण और पूरब में सड़क तक को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है।

अवधि पूरे करने वाले एक दर्जन स्थल हुए कंटेनमेंट जोन से मुक्त

छपरा : जिले में पहले से घोषित एक दर्जन कंटेनमेंट जोन को 28 दिन की अवधि पूरे कर लेने के बाद इससे मुक्त कर दिया गया है। डीएम सुब्रत कुमार सेन ने बताया कि इस क्षेत्र में कोई नया कोरोना संक्रमित केस सामने नहीं आया है। इसके बाद स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के आधार पर यहां कंटेनमेंट जोन समाप्त घोषित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि मशरक प्रखंड स्थित लोकमान्य उच्च विद्यालय राजापट्टी, इसी प्रखंड में हरपुर, परसा प्रखंड में मध्य विद्यालय परसा, मांझी प्रखंड में मकदूमपुर, इसुआपुर प्रखंड में चहपुरा, गड़खा प्रखंड के टहल टोला, लहलादपुर प्रखंड के मध्य विद्यालय मिर्जापुर, दरियापुर प्रखंड के यमुनाचारी उच्च विद्यालय दरियापुर, जवाहर नवोदय विधालय देवती, मध्य विद्यालय दरियापुर एवं नगर पंचायत परसा बाजार के वार्ड नंबर 4 के शोभे परसा एवं बनियापुर प्रखंड के हरिहरपुर को अब कंटेनमेंट जोन से मुक्त कर दिया गया है।

Comments

Contact Form saran tak mob 8294604618

मैट्रिक-इंटर पास युवकों को मिलेगी बिहार के हाई स्कूलों में नौकरी, सैलरी 16500

*छपरा के इसुआपुर में शिक्षक और छात्रा का अश्लील वीडियो वायरल, पढ़ाई छोड़ करता था गंदी-गंदी हरकतें*

उच्च माध्यमिक स्कूल भोराहा पानापुर के द्वारा रात्री प्रहरी का नियुक्ति में बाजी मारे पुकार कुमार