बिहार में 16 दिनों के लिए और बढ़ा लॉकडाउन, हुए नियमों में यह बदलाव
इस वक्त की बड़ी खबर पटना से आ रही है. कोरोना संक्रमण को देखते हुए बिहार सरकार ने और 16 दिनों के लिए लॉकडाउन को बढ़ा दिया है. अब बिहार में लॉकडाउन 16 अगस्त तक रहेगा. 31 जुलाई को लॉकडाउन खत्म होने वाला था.
बिहार में कोरोना का संक्रमण कम नहीं हो रहा है. जिसके कारण सरकार ने एक बार फिर 16 दिनों के लिए लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है. तीन सप्ताह के बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी है. जिसमें खासतौर पर पटना, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, भागलपुर समेत कई जिलों शामिल हैं.
आधे कर्मचारी के साथ काम करने की अनुमति
इस लॉकडाउन में भारत सरकार के कार्यालय इसके स्वायत्त / अधीनस्थ कार्यालय और सार्वजनिक निगम कार्यालय में उपस्थित होने के लिए 50 प्रतिशत अधीनस्थ कर्मचारियों, अधिकारियों के साथ काम करेगा. वाणिज्यिक और निजी कार्यालयों को 50 प्रतिशत कर्मचारी के उपस्थिति के साथ काम करने की अनुमति दी गई है.
इस लॉकडाउन में भारत सरकार के कार्यालय इसके स्वायत्त / अधीनस्थ कार्यालय और सार्वजनिक निगम कार्यालय में उपस्थित होने के लिए 50 प्रतिशत अधीनस्थ कर्मचारियों, अधिकारियों के साथ काम करेगा. वाणिज्यिक और निजी कार्यालयों को 50 प्रतिशत कर्मचारी के उपस्थिति के साथ काम करने की अनुमति दी गई है.
Comments