बिहार में 30 दिन पहले सीएम नीतीश कुमार ने किया था सत्तरघाट महासेतु का उद्घाटन, गंडक के बहाव से टूटा

By _ Op Yadav
पटना: बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने 30 दिन पहले ही 264 करोड़ की लागत से बने सत्तरघाट माहसेतु का उद्घाटन किया था। अब गंडक नदी में पानी के बहाव का स्तर बढ़ने व रेत तेज होने की वजह पानी का दवाब महासेतु झेल नहीं पाया और टूट गया।

न्यूज 18 के मुताबिक, 16 जून को सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने पटना से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इस महासेतू का उद्घाटन किया था।

गंडक नदी के रास्ते सारण-तिरहुत प्रमंडलों को जोड़ती महासेतु-

बता दें कि गंडक नदी के रास्ते सारण-तिरहुत प्रमंडलों को जोड़ने वाली सत्तरघाट महासेतु का उद्घाटन पिछले दिनों सीएम नीतीश कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया था। उद्घाटन के बाद उन्होंने महासेतु जनता को समर्पित कर दिया था।

263.48 करोड़ की लागत से 1440 मीटर लंबी इस महासेतु पर आवागमन से शुरू हो गई थी। महासेतू का निर्माण होने से शिवहर, सीतामढ़ी, पूर्वी चंपारण, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, पूर्णिया जिलों के अलावा पड़ोसी देश नेपाल की दूरी कम हो गई है।

Comments

Contact Form saran tak mob 8294604618

मैट्रिक-इंटर पास युवकों को मिलेगी बिहार के हाई स्कूलों में नौकरी, सैलरी 16500

*छपरा के इसुआपुर में शिक्षक और छात्रा का अश्लील वीडियो वायरल, पढ़ाई छोड़ करता था गंदी-गंदी हरकतें*

उच्च माध्यमिक स्कूल भोराहा पानापुर के द्वारा रात्री प्रहरी का नियुक्ति में बाजी मारे पुकार कुमार