अमनौर-:सड़क दुर्घटना में 45 वर्षीय व्यक्ति की मौत
सारण:अमनौर थाना क्षेत्र के नौरंगा गांव के समीप अज्ञात वाहन की ठोकर से स्कूटी सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक भेल्दी थाना क्षेत्र के भेल्दी गांव निवासी लचन बांसफोड़ का पुत्र सूर्यबली बांसफोड़(45)बताया जाता है। परिजनों ने बताया कि किसी निजी काम के लिए सूर्यबली अमनौर में अपनी स्कूटी से गए थे। लौटने के दौरान नौरंगा के समीप किसी अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलने पर अमनौर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच इलाज के लिए अमनौर सीएचसी में भर्ती कराई, जहां से डॉक्टरों ने शुरुआती इलाज करने के बाद सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया। सदर अस्पताल पहुंचते ही उनकी मौत हो चुकी थी। जिसके बाद परिजन बिना पोस्टमार्टम कराए घर लेकर आ गए। घटना के बाद भेल्दी स्थित मृतक के घर पहुंच समाजसेवी राहुल सिंह की मदद से भेल्दी थाने की पुलिस पुन: पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा ले गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पत्नी सोना देवी, पुत्र गोविदा, जितेंद्र, धर्मेंद्र, पंडित, अर्जुन, राहुल का रो रोकर बुरा हाल था।
Comments