भाकपा माले ने जिला स्तरीय विरोध दिवस मनाया और बाढ़ पीड़ितों के लिए सहायता करने की मांग
आज भाकपा माले सारण द्वारा जिला स्तरीय विरोध दिवस मनाया गया तथा मांग की गई तमाम बाढ़ पीड़ित परिवारों को हर वार्ड में त्रिपाल naw पक्का भोजन पशुओं के लिए चारा दिया जाए तथा बाढ़ प्रभावित इलाकों में मेडिकल की व्यवस्था की जाए।
जिन लोगों के घर में पानी घुस गया है है उन लोगों को रहने का व्यवस्था किया जाए और भोजन का लगातार भंडारा चलाया जाए जिससे किसी ग्रामीणों को खाने में दिक्कत नहीं हो। और सभी किसानों को फसलों का मुआवजा मिले सभी किसान का फसल बर्बाद हो चुका है।इस धारणा में उपस्थित रहे भाकपा माले जिला सेक्रेटरी सभापति राय भोरहा पंचायत के पूर्व मुखिया पास पति देवी ,सूबेदार राय, पुनदेव राय अन्य लोग उपस्थित थे ।
विज्ञापन
Comments