गंडक नदी में चल रहे कटाव निरोधी कार्य को ग्रामीणों ने रोका ,ग्रामीणों ने जेई पर कई गंभीर आरोप लगाए

By _ Op Yadav
सारण।पानापुर प्रखंड के पृथ्वीपुर से बसहियां के बीच गंडक नदी के तटबंध में हो रहे कटाव को रोकने के मामले में प्रशासनिक स्तर पर बरती जा रही शिथिलता को लेकर दर्जनों किसानों ने रविवार की सुबह प्रदर्शन किया। बताया जा रहा है कि गंडक नदी के जलस्तर में हो रहे उतार चढ़ाव बीच तेजी से कटाव जारी है। गंडक नदी के मुख्य तटबंध व नदी के धारा के बीच किसानों की खेती योग्य सैकड़ो एकड़ भूमि है । जिसपर लोंग वर्षो से खेती करते आ रहे है । ये कटाव के साथ नदी में समाते जा रहा है जिससे किसानों की बेचैनी बढ़ गई है। इसी को लेकर आक्रोशित ग्रमीणों ने बाढ़ नियंत्रण विभाग के जेई पर कई गंभीर आरोप लगाए। ग्रामीणों ने कनीय अभियंता राजीव कुमार प्रभाकर पर आरोप लगाया कि वे सिर्फ रात में मात्र एक घंटे कटावरोधी कार्य कराया जा रहा है जो नाकाफी है। वही घटिया कार्य कराने शिकायत करने पर जेई कहते हैं तुमलोगों को केस में फंसा दूंगा। मारकर छल्ली लगवा दूंगा।कटावरोधी कार्य के नाम पर प्रतिदिन ढ़ाई से तीन लाख का बिल अधिकारी बना रहे हैं। लूटखसोट की जा रही है जिससे हमारे सैकड़ो एकड़ जमीन नदी की धारा में विलीन होते जा रहे हैं। मालूम हो कि सारण तटबंध के किलोमीटर 76 से 77 के बीच कटावरोधी कार्य एवं नदी के बीचोबीच चिराई के बाद नदी की धारा बसहिया एवं सलेमपुर गांव की तरफ मुड़ गयी है। गत वर्ष भी इन गांवों में कटावरोधी कार्य कराये गये थे जिसे नदी की तेज धारा अपने साथ बह गई है। बाढ़ नियंत्रण विभाग के जेई राजीव कुमार प्रभाकर ने ग्रामीणों के आरोप को बेबुनियाद बताया। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों के काम रोकने की सूचना वरीय अधिकारियों तक पहुंचा दी गई है। वरीय अधिकारियों का जैसा निर्देश होगा, वैसे किया जायेगा।

Comments

Contact Form saran tak mob 8294604618

मैट्रिक-इंटर पास युवकों को मिलेगी बिहार के हाई स्कूलों में नौकरी, सैलरी 16500

*छपरा के इसुआपुर में शिक्षक और छात्रा का अश्लील वीडियो वायरल, पढ़ाई छोड़ करता था गंदी-गंदी हरकतें*

उच्च माध्यमिक स्कूल भोराहा पानापुर के द्वारा रात्री प्रहरी का नियुक्ति में बाजी मारे पुकार कुमार