बाढ़ पीड़ितों के बीच सूखा राशन खाद्य सामग्री का वितरण _* बिरु बाबा*
By _ Op Yadav
पानापुर- ग्राम पंचायत राज कोंध के मुखिया प्रत्यासी बिरु बाबा ने कोंध के अनेक गांव में सूखा खाने पीने वाले राहत सामग्री का किया बितरण! वही रामपुरुरुद्र ,कोंध ,रामपुरुरुद्र61 आदी गाँव का भ्रमण किया! पानी के बीच जाकर खाद सामग्री का वितरण किए और बोले कि बाढ़ प्रभावित इलाकों में सभी को रहने खाने में परेशानियां बढ़ जाती है वहीं पर यह भी कहा कि सभी लोगो खुलकर सामने आना चाहिए और मदद करना चाहिए ! जो लोग सछम है इसमें और सब किसी का मदद करना चाहिए, चाहे परिस्थितियां जैसे भी हो और इस समय में यह नहीं देखना चाहिए कौन कैसा है,सब किसी का मदद करना चाहिए!और ग्रमीणों ने उनको तहे दिल से धन्यवाद दिया,वही पर कोंध पंचायत के बिटू बाबा ,गोलटू सिंह ,युवराज बिटू सिंह समस्त ग्रमीण जनता उपस्थित थे!
Comments