मुखिया संगम बाबा व राजद नेता मिथिलेश राय पर लॉकडाउन उल्लंघन का मामला दर्ज

By _ Op Yadav
*मुखिया संगम बाबा पर लॉकडाउन उल्लंघन का मामला दर्ज*

तरैंयाँ (सारण):- तरैया थाना में रविवार को इसुआपुर मुखिया संगम बाबा समेत युवा राजद नेता मिथिलेश राय पर लॉकडाउन उल्लंघन का एक मामला दर्ज किया गया है । तरैया थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने दोनों नेताओं पर एक प्राथमिकी दर्ज किया है । जिसमें कहा गया है कि 17 जुलाई को मुखिया संगम बाबा का बिना मास्क लगाये व सोशल डिस्टेंस का पालन नही करते हुए कोरोना पीड़ितों व बाढ़ पीड़ितों की मदद करते एक पोर्टल पर खबर देखा गया है । जिसके आलोक में लॉकडाउन का पालन नही करने को लेकर तरैंयाँ थाने में मुखिया संगम बाबा व मिथिलेश राय पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है । वहीं मुखिया संगम बाबा ने कहा कि जनता की मदद करना कहीं से कानून का उल्लंघन नही है और लॉक डाउन के दौरान भी मैंने सभी नियमों का पालन करते हुए जनता से मिला हूँ । कुछ राजनैतिक तथा स्वार्थी लोगों के उसकावे पर मामला दर्ज किया गया है हालांकि अभी तक मुझे इसकी विशेष जानकारी नही है ।

Comments

Contact Form saran tak mob 8294604618

मैट्रिक-इंटर पास युवकों को मिलेगी बिहार के हाई स्कूलों में नौकरी, सैलरी 16500

*छपरा के इसुआपुर में शिक्षक और छात्रा का अश्लील वीडियो वायरल, पढ़ाई छोड़ करता था गंदी-गंदी हरकतें*

उच्च माध्यमिक स्कूल भोराहा पानापुर के द्वारा रात्री प्रहरी का नियुक्ति में बाजी मारे पुकार कुमार