पानापुर- बसहिया पंचायत के पूर्व मुखिया द्वारा राहत सामग्री का वितरण
बसहिया पंचायत के पूर्व मुखिया प्रतिनिधि शंकर सिंह बबुआ द्वारा बाढ़ पीड़ित के बीच खाद राशन सामग्री पैकेट का वितरण जिसमें 5 केजी चावल 5 केजी आटा 2KG सब्जी 2kg सतु का वितरण किया गया! और उन्होंने बताया कि और इस समय में सभी बाढ़ पीड़ितों को मदद करना हमारा कर्म है,इस समय में सभी बंधुओं को मदद करना चाहिए जो इस के लिए इच्छुक है ! मौके पर उपस्थित वरिष्ठ चौबे विपिन सिंह,रबिन्द्र भगत,सुनील सिंह और कोंध पंचायत के समाजसेवी राहुल सिंह उपस्थित थे!
Comments