तरैया प्रखंड के दर्जनों बाढ़ पीड़ित गांवो में मुखिया संगम बाबा ने बाटी राहत सामग्री


*तरैंयाँ प्रखंड के दर्जेनों बाढ प्रभावित गाँवों में मुखिया संगम बाबा ने बाँटा राहत सामग्री*

*मृतक के परिवारों को मुखिया संगम बाबा ने किया आर्थिक सहयोग*

तरैंयाँ/इसुआपुर ( सारण ) :- तरैंयाँ प्रखंड के जिम्दाहाँ, अरदेवा, बङा माधोपुर, संग्रामपुर, रसीदपुर, आकुचक समेत दर्जेनों गाँव के बाढ प्रभावित इलाकों में जाकर मुखिया संगम बाबा ने लोगों का हाल जाना और लोगों के बीच पावरोटी बिस्किट व राशन सामग्री के हजारों पैकेट का वितरण किया । वहीं बङा माधोपुर के राजकिशोर राय का पुत्र बैजू यादव की पटना में करंट के चपेट में आने से मृत्यु हो गई थी जहाँ संगम बाबा पहूँच मृतक के परिजनों को आर्थिक सहयोग व सांत्वना दिये । वहीं इसुआपुर के चकहन गाँव में विगत दिनों सर्वा महतो की मौत बिजली का करंट लग जाने से हो गई थी वहाँ भी पहूँच मुखिया संगम बाबा ने आर्थिक सहयोग किया । इसुआपुर के नवादा गाँव में सत्येंद्र सिंह के पुत्र आदर्श कुमार की मृत्यु सोमवार की रात्रि में सांप के डंस लेने से हो गई है और चकहन गाँव के अखबार हाकर राजदेव राय को बुधवार की सुबह में सांप डंस लिया जिसे आनन-फानन में ईलाज कराया गया जो स्वस्थ हैं । मौके पर संगम बाबा पहूँच परिवार वालों को सांत्वना दिये । मौके पर माधोपुर सरपंच बिट्टू राय, पंकज बाबा, अरुण यादव, भुट्टू अंसारी, रविशंकर तिवारी, केवल सहनी, दिपक महतो, दिलिप तिवारी, संतोष तिवारी, छोटन तिवारी, छोटू सिंह, टुटु सिंह, राजेश प्रसाद , नितेश चौबे, नंदन सिंह, बिट्टू चौबे, रमन सिंह, विक्की सिंह, सत्येंद्र राम, शहबाज आलम मौजूद थे ।

Comments

Contact Form saran tak mob 8294604618

मैट्रिक-इंटर पास युवकों को मिलेगी बिहार के हाई स्कूलों में नौकरी, सैलरी 16500

*छपरा के इसुआपुर में शिक्षक और छात्रा का अश्लील वीडियो वायरल, पढ़ाई छोड़ करता था गंदी-गंदी हरकतें*

उच्च माध्यमिक स्कूल भोराहा पानापुर के द्वारा रात्री प्रहरी का नियुक्ति में बाजी मारे पुकार कुमार