पानापुर - कोंध पंचायत में बीरु बाबा ने बाढ़ पीड़ितो के बीच रासन खाद सामग्री का किया वितरण

 बाढ़ पीड़ितो के बीच रासन खाद सामग्री का वितरन


पानापुर प्रखण्ड के कोंध पंचायत में अभिषेक कुमार उर्फ (बिरु बाबा) ने खाद सामग्री का किया बितरण,और वही हजारों लोगों को हर संभव मदद करने का दिया भरोसा!कोंध पंचायत के सारंगपुर में 5 केजी सतु, 5 केजी चिउरा ,1केजी मीठा,100 ग्राम मिर्च ,और 500 ग्राम प्याज का किया वितरण। और उनसे बात करने पर उन्होंने बताया की हमारा जितना प्रयास होगा उतना लोगो के बीच सेवा करने का काम करेंगे।और उन्होंने बताया कि बाढ़ के कारण सभी लोगो को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है,एक से दो दिनों में लोगो को तिरपाल और खाना रोज दोनो समय खिलाने का काम करेंगे ,और बोले कि हम चाहते है की  किसी आदमी को दिक्कत का सामना नही करना परे ।और उन्होंने सभी लोगो को अपना फ़ोन नंबर दिया और बोले कि किसी आदमी को कोई दिकत हो तो  इस नंबर  8340599553 पर संपर्क करे।मौके पर सुजीत कुमार सिंह, विजय राय, पप्पू पेजर, बूटन ,अजय बाबा,विजय बाबा,पुलिस राम,सुनील साहनी,मुन्ना बाबा आदी लोग मौजूद थे।

Comments

Contact Form saran tak mob 8294604618

मैट्रिक-इंटर पास युवकों को मिलेगी बिहार के हाई स्कूलों में नौकरी, सैलरी 16500

*छपरा के इसुआपुर में शिक्षक और छात्रा का अश्लील वीडियो वायरल, पढ़ाई छोड़ करता था गंदी-गंदी हरकतें*

उच्च माध्यमिक स्कूल भोराहा पानापुर के द्वारा रात्री प्रहरी का नियुक्ति में बाजी मारे पुकार कुमार