*तरैंयाँ के बाढ़पिङितों के बीच मुखिया संगम बाबा ने तिरपाल व राहत सामग्री का किया वितरण*
*तरैंयाँ के बाढ़पिङितों के बीच मुखिया संगम बाबा ने तिरपाल व राहत सामग्री का किया वितरण*
*राजधानी गाँव व बङा माधोपुर में मुखिया ने किया राहत वितरण*
*तटीय इलाकों में लगातार पानी बढने से जनजीवन प्रभावित- संगम बाबा*
तरैंयाँ ( सारण ) :- दिन-प्रतिदिन बाढ का कहर बढता हीं जा रहा है वहीं तटीय इलाकों में रहने वाले लोगों को लगातार चिन्ता सता रहीं की अब उनका आशियाना कहाँ होगा । बाढ से निपटने में सरकार की सारी व्यवस्थायें फेल हैं उक्त बातें मुखिया संगम बाबा ने तरैंयाँ व पानापुर के तटीय इलाकों में बाढ़पिङितों के बीच राहत सामग्री वितरण के दौरान कही । वहीं तरैंयाँ के पचरौर बूची पर व मंझोपुर के बाढ़पिङितों को अपना आशियाना बनाने के लिये मुखिया संगम बाबा ने तिरपाल दिया । वहीं बाँध पर रह रहे छोटे-छोटे बच्चों के बीच संगम बाबा ने चाकलेट बाँटा । तरैंयाँ के हीं राजधानी व बङा माधोपुर गाँव के बाढ़पिङितों के बीच मुखिया संगम बाबा ने राहत सामग्री में चूरा, मिठा और पावरोटी बिस्किट के सैकड़ों पाकेट बाँटे । इसुआपुर के डटरा गाँव निवासी कालीचरण राय की मृत्यु शुक्रवार को हो गई जहाँ संगम बाबा पहूँच शोक व्यक्त किये और परिवार वालों सांत्वना दिये । मौके पर विक्की सिंह, राजदेव राय, पंकज बाबा, सरपंच बिट्टू राय, रमण सिंह, प्रमोद बाबा, अशोक गुप्ता, पूर्व मुखिया रामचन्द्र राम, प्रभू राय, पंचूलाल राय, धनई महतो, वकील महतो, अजीत महतो, पारस महतो, सुनील महतो, मुकेश महतो मौजूद थे ।
Comments