पानापुर प्रखंड के आधा दर्जन गाँवों में नाव से घर-घर जाकर मुखिया संगम बाबा ने किया राहत वितरण*

 
*पानापुर प्रखंड के आधा दर्जन गाँवों में नाव से घर-घर जाकर मुखिया संगम बाबा ने किया राहत वितरण*

*बाढ कि स्थिति बिगरने से लोग अपने घरों को छोङ ठिकाने की तलाश में निकले*

*पानापुर के सतजोङा, गाईं टोला, मेथौरा, बिजौली, दुबौली में संगम बाबा ने राहत सामग्री बाँटा*

पानापुर ( सारण ) :- बाढ की तबाही ने लोगों को घर से बेघर कर दिया । आज बाढ से घिरे लोग अपने आशियाने को छोङ दुसरे जगह आशियाने की तलाश में हैं । सरकार की सारी व्यवस्थायें फेल हो चुकी है और आज लोग दर-बदर गुजर-बसर करने को बेबस हैं उक्त बातें मुखिया संगम बाबा ने पानापुर प्रखंड के बाढ प्रभावित गाँवों में राहत सामग्री वितरण के दौरान कही । मुखिया संगम बाबा ने पानापुर प्रखंड के आधा दर्जन गाँवों में नाव के द्वारा अपने सहयोगियों के साथ राशन, चिऊरा, लिट्टी, बिस्किट, पावरोटी व तिरपाल का वितरण किया । पानापुर के सतजोङा ब्रह्मण टोला, गाईं टोला, मेथौरा, बिजौली, दुबौली, सेमराहाँ गाँव में लोगों के घरों तक नाव से जाकर मुखिया संगम बाबा ने राहत सामग्री पहूंचाईं । मौके पर अमीत रंजन, अभिषेक बाबा, अभय सिंह, टाईगर सर, बबलू कुशवाहा, विकास यादव, राकेश यादव, मनोज सिंह, मुकेश राय, संतोष राय, राहुल राय, मिथलेश राय, अर्जुन राय, रंजीत राय, टुटु सिंह, शहबाज आलम, पंकज बाबा, पिन्टू यादव, अजय यादव मौजूद थे ।

    विज्ञापन
 




Comments

Contact Form saran tak mob 8294604618

मैट्रिक-इंटर पास युवकों को मिलेगी बिहार के हाई स्कूलों में नौकरी, सैलरी 16500

*छपरा के इसुआपुर में शिक्षक और छात्रा का अश्लील वीडियो वायरल, पढ़ाई छोड़ करता था गंदी-गंदी हरकतें*

उच्च माध्यमिक स्कूल भोराहा पानापुर के द्वारा रात्री प्रहरी का नियुक्ति में बाजी मारे पुकार कुमार