*पानापुर प्रखंड के बाढ प्रभावित गाँवों में एन डी आर एफ की मदद से मुखिया संगम बाबा ने राहत सामग्री का वितरण किया*
*साधन-सम्पन्न सम्पन्न लोग बाढ़ पिङितों की मदद के लिये आगे आयें- संगम बाबा*
*सरकार के द्वारा सुविधा के नाम पर बाढ़पिङितों का हवाई सर्वेक्षण तो हो रहा लेकिन मदद नही - संगम बाबा*
पानापुर ( सारण ) :- पानापुर प्रखंड के सेमरी बिन्द टोली, हरिजन टोला व सेमराहाँ हरिजन टोली में मुखिया संगम बाबा ने राहत सामग्री व तिरपाल का वितरण किया । वहीं संगम बाबा ने बताया की बाढ प्रभावित गाँवों में लोगों की स्थिति काफी दयनीय हो चुकी है ।
बढते पानी व बारिश की वजह से लोगों का जनजीवन लगातार प्रभावित हो रहा है । सरकार व वर्तमान जनप्रतिनिधि सुविधायें के नाम पर लोगों को गुमराह करने में लगे हुए है। और हालात तो यह है की लोगों का हवाई सर्वेक्षण तो हो रहा है, लेकीन सुविधा नही। वही संगम बाबा ने कहा की अगर ईमानदारी से सभी लोग एक-दूसरे का मदद करें तो विकट से विकट संकट खत्म हो जायेगी । वही गाँव के लोगों का कहना है की बुजुर्गों का दवाइयाँ व गर्भवती महिलाओं को हाँस्पिटल पहुंचाने में काफी परेशानी हो रहीं है। मौके पर सेमरी में चंदन कुमार बिन्द, रमेश बिन्द, पंकज राम, अजय राम, मुन्ना राम, नरेश राम, दिनेश साह, राकेश राम, धर्मेन्द्र राम, विकास यादव, गुड्डू शर्मा, रंजीत यादव, धीरज यादव, राहुल यादव, अजय यादव, अमीत यादव, पंकज बाबा, अख्तर अली मौजूद थे ।
Comments