पानापुर में जलजमाव की समस्या को दूर करने के लिए जिला पार्षद अर्चना सिंह ने जिलाधिकारी को लिखी पत्र
By _ Op Yadav
पानापुर सारण: बीते कई दिन से रूक-रूक कर तो कभी लगातार हो रही बारिश से जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। लगातार हो रही बारिश और जल निकासी की नकारा व्यवस्था के कारण कई इलाके जल जमाव की समस्या से जूझ रहे हैं। सड़कों की हालत खास्ता हो चुकी है। अब बरसात की पानी कुछ लोगों की दरवाजे पर दस्तक दे चुकी है। जिससे ग्रामीणों की परेशानी बढ़ गई। वही लगातार बारिश के साथ- साथ नहरों व गंडक नदी में पानी उफान पर है। कई जगह कमजोर पड़े बांधो का कटाव जारी है। पानापुर प्रखण्ड बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है।
वही जिला पार्षद अर्चना सिंह ने बाढ़ और जलजमाव के लेकर चिंता जाहीर किया है
पानापुर बाजार से भोरहां सारंगपुर के रास्ते तुकी होकर रसौली ,जगतपुर रामपुर, टोटहां एवं खरौनी व मोरिया सहित दर्जन भर से अधिक गांवों को जाने सड़क पर पानापुर बाजार के समीप गंडकी नदी एक छोटी सी पुलिया बनाई गई है। जिसका मुहाना संकीर्ण होने के कारण अपेक्षित मात्रा में जल निस्तारण नहीं हो पा रहा है। ऐसे में नदी के पानी का फैलाव गांव की ओर होने लगा है। नीचले इलाके में खेतों में पानी भर जाने के बाद जल का प्रसार आबादी वाले क्षेत्र में होने से लोग अधिक परेशान हैं।
पानापुर पश्चिमी भाग के जिला पार्षद अर्चना सिंह ने डीएम को पत्र प्रेषित कर समस्या से अवगत कराते हुए निराकरण करने की मांग की है
जिला पार्षद कहा गया है तरैया बाजार में खदरा नदी में पुल का निर्माण कार्य चल रहा है । इसको लेकर वहां डायवर्सन बनाया गया है । जिसके कारण जल प्रवाह में ब्यवधान उत्पन्न हुआ है। जिससे पानापुर प्रखंड के दर्जनो गांवों में जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई है।उन्होंने इस मामले में डीएम से उचित कार्रवाई करने की मांग की है।
पानापुर सारण: बीते कई दिन से रूक-रूक कर तो कभी लगातार हो रही बारिश से जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। लगातार हो रही बारिश और जल निकासी की नकारा व्यवस्था के कारण कई इलाके जल जमाव की समस्या से जूझ रहे हैं। सड़कों की हालत खास्ता हो चुकी है। अब बरसात की पानी कुछ लोगों की दरवाजे पर दस्तक दे चुकी है। जिससे ग्रामीणों की परेशानी बढ़ गई। वही लगातार बारिश के साथ- साथ नहरों व गंडक नदी में पानी उफान पर है। कई जगह कमजोर पड़े बांधो का कटाव जारी है। पानापुर प्रखण्ड बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है।
वही जिला पार्षद अर्चना सिंह ने बाढ़ और जलजमाव के लेकर चिंता जाहीर किया है
पानापुर बाजार से भोरहां सारंगपुर के रास्ते तुकी होकर रसौली ,जगतपुर रामपुर, टोटहां एवं खरौनी व मोरिया सहित दर्जन भर से अधिक गांवों को जाने सड़क पर पानापुर बाजार के समीप गंडकी नदी एक छोटी सी पुलिया बनाई गई है। जिसका मुहाना संकीर्ण होने के कारण अपेक्षित मात्रा में जल निस्तारण नहीं हो पा रहा है। ऐसे में नदी के पानी का फैलाव गांव की ओर होने लगा है। नीचले इलाके में खेतों में पानी भर जाने के बाद जल का प्रसार आबादी वाले क्षेत्र में होने से लोग अधिक परेशान हैं।
पानापुर पश्चिमी भाग के जिला पार्षद अर्चना सिंह ने डीएम को पत्र प्रेषित कर समस्या से अवगत कराते हुए निराकरण करने की मांग की है
जिला पार्षद कहा गया है तरैया बाजार में खदरा नदी में पुल का निर्माण कार्य चल रहा है । इसको लेकर वहां डायवर्सन बनाया गया है । जिसके कारण जल प्रवाह में ब्यवधान उत्पन्न हुआ है। जिससे पानापुर प्रखंड के दर्जनो गांवों में जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई है।उन्होंने इस मामले में डीएम से उचित कार्रवाई करने की मांग की है।
Comments