बिहार बोर्ड ने बढाई इण्टर नामांकन आवेदन की तिथि जानें कब तक बढा


बिहार बोर्ड ने इंटर नामांकन आवेदन तिथि को 22 जुलाई से आगे बढ़ाकर 26 जुलाई कर दिया है। अब 11वीं में नामांकन के इच्छुक छात्र और छात्राएं 26 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। गौरतलब है, इससे पहले यह तिथि आठ से 17 जुलाई तक थी। जिसके बाद इसे आगे बढ़ाकर 22 जुलाई कर दिया गया था। । लेकिन एक बार फिर इस तिथि को आगे बढ़ाते हुए 26 जुलाई कर दिया गया है। दरअसल, सीबीएसई और आईसीएसई का रिजल्ट पिछले हफ्ते ही आया है। छात्रों को रजिस्ट्रेशन के लिए अधिक समय मिले, इसके लिए बोर्ड ने इस तिथि को 26 जुलाई तक विस्तारित किया है। ज्ञात हो कि बिहार बोर्ड द्वारा संचालित प्रदेश भर में 3479 इंटर स्तरीय स्कूल और कॉलेज हैं। ऐेसे में बिहार बोर्ड के अलावा सीबीएसई और आईसीएसई के छात्रों को भी सहूलियत होगी। 
बिहार बोर्ड द्वारा 12 लाख के करीब सीटों की घोषणा की गई है। इससे इस बार निजी और सरकारी स्कूल के छात्र और छात्राएं अपने शहर और गांव में भी रह कर इंटर की पढ़ाई कर पायेंगे। बोर्ड द्वारा नामांकन रजिस्ट्रेशन के लिए ऑनलाइन सुविधा दी गयी है। छात्र वसुधा केंद्र, जिला निबंधन कार्यालय के अलावा खुद भी आवेदन भर सकते हैं। 
वसुधा केंद्र में फार्म छह और डीआरसीसी में फार्म आठ भरें –
सीबीएसई और आईसीएसई के छात्र अगर वसुधा केंद्र से रजिस्ट्रेशन करवा रहे हैं तो उन्हें फार्म छह और जिला निबंधन कार्यालय से फार्म आठ भरना होगा। बोर्ड ने फार्म भरने संबंधित सारी जानकारी http://www.ofssbihar.in पर डाल दी है।  

Comments

Contact Form saran tak mob 8294604618

मैट्रिक-इंटर पास युवकों को मिलेगी बिहार के हाई स्कूलों में नौकरी, सैलरी 16500

*छपरा के इसुआपुर में शिक्षक और छात्रा का अश्लील वीडियो वायरल, पढ़ाई छोड़ करता था गंदी-गंदी हरकतें*

उच्च माध्यमिक स्कूल भोराहा पानापुर के द्वारा रात्री प्रहरी का नियुक्ति में बाजी मारे पुकार कुमार