तरैया थाना क्षेत्र के आभूषण व्यवसायी से लूट के मामले में वांटेड विधायक गिरफ्तार
By _ Op Yadav
छपरा. जिले के तरैया थाना क्षेत्र में हुई लूट के मामले तथा छपरा नगर थाने में दर्ज आर्म्स एक्ट समेत आधा दर्जन से अधिक गंभीर आपराधिक मामलों में वांटेड रंजन साह उर्फ विधायक को गिरफ्तार कर नगर थाना की पुलिस ने रविवार को जेल भेज दिया। एसपी हरकिशोर राय ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी छपरा नगर थाना क्षेत्र के बड़ा तेलपा मोहल्ले के निवासी है। उसके विरुद्ध पहले से आधा दर्जन से अधिक गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं और वह पहले भी दो बार जेल जा चुका है।
फिलहाल उसे नगर थाने में दर्ज आर्म्स एक्ट तथा परसा थाने में दर्ज लूट के एक मामले में संलिप्त पाया गया है और जेल भेजा गया है। तरैया थाना क्षेत्र के एक आभूषण व्यवसायी से लूट के मामले में विधायक को संलिप्त था। लूटपाट के दौरान एक अपराधी गिरफ्तार कर लिया गया था और तीन अपराधी फरार हो गये थे, जिसमें यह भी शामिल था। उन्होंने बताया कि वर्ष 2018 में आर्म्स एक्ट के तहत गांधी चौक पर एक सहयोगी के साथ गिरफ्तार किया गया और इसके दो सहयोगी फरार हो गये थे। गिरफ्तार किये गये अपराधी से मिले सुराग के आधार पर अन्य अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। इसकी गिरफ्तारी के बाद कोई अन्य लूट कांड का भी खुलासा हुआ है तथा इन घटनाओं में शामिल अपराधियों के सुराग मिले हैं, जिसके आधार पर संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।
छपरा. जिले के तरैया थाना क्षेत्र में हुई लूट के मामले तथा छपरा नगर थाने में दर्ज आर्म्स एक्ट समेत आधा दर्जन से अधिक गंभीर आपराधिक मामलों में वांटेड रंजन साह उर्फ विधायक को गिरफ्तार कर नगर थाना की पुलिस ने रविवार को जेल भेज दिया। एसपी हरकिशोर राय ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी छपरा नगर थाना क्षेत्र के बड़ा तेलपा मोहल्ले के निवासी है। उसके विरुद्ध पहले से आधा दर्जन से अधिक गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं और वह पहले भी दो बार जेल जा चुका है।
फिलहाल उसे नगर थाने में दर्ज आर्म्स एक्ट तथा परसा थाने में दर्ज लूट के एक मामले में संलिप्त पाया गया है और जेल भेजा गया है। तरैया थाना क्षेत्र के एक आभूषण व्यवसायी से लूट के मामले में विधायक को संलिप्त था। लूटपाट के दौरान एक अपराधी गिरफ्तार कर लिया गया था और तीन अपराधी फरार हो गये थे, जिसमें यह भी शामिल था। उन्होंने बताया कि वर्ष 2018 में आर्म्स एक्ट के तहत गांधी चौक पर एक सहयोगी के साथ गिरफ्तार किया गया और इसके दो सहयोगी फरार हो गये थे। गिरफ्तार किये गये अपराधी से मिले सुराग के आधार पर अन्य अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। इसकी गिरफ्तारी के बाद कोई अन्य लूट कांड का भी खुलासा हुआ है तथा इन घटनाओं में शामिल अपराधियों के सुराग मिले हैं, जिसके आधार पर संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।
Comments